शंकराचार्य विवाद में डिप्टी सीएम केशव मौर्य का नरम रुख, बोले- पूज्य शंकराचार्य जी...

शंकराचार्य पद को लेकर चल रहे विवाद के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अविमुक्तेश्वरानंद को पूज्य शंकराचार्य जी कहकर संबोधित किया. इससे पहले प्रशासन ने नोटिस जारी किया था और माघ मेले में स्नान को लेकर विवाद हुआ था. बयान को वसंत पंचमी से पहले अहम माना जा रहा है.

Advertisement
शंकराचार्य विवाद के बीच केशव मौर्य का बयान (Photo: ITG) शंकराचार्य विवाद के बीच केशव मौर्य का बयान (Photo: ITG)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 22 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य हैं या नहीं, इसे लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. उन्होंने अविमुक्तेश्वरानंद को पूज्य शंकराचार्य जी कहकर संबोधित किया और कहा कि वह अच्छे से स्नान करें और इस विषय को यहीं खत्म करें. यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रयागराज में माघ मेले के दौरान शंकराचार्य पद को लेकर विवाद तेज है.

Advertisement

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए कालनेमि का जिक्र किया था. वहीं प्रयागराज प्रशासन ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस जारी कर पूछा था कि वह खुद को शंकराचार्य कैसे कह रहे हैं, जबकि उनके पद से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. प्रशासन के नोटिस के बाद यह विवाद और गहरा गया.

 डिप्टी सीएम केशव मौर्य का अहम बयान

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन आमने सामने आ गए थे. मेला प्रशासन ने उन्हें पालकी पर सवार होकर स्नान के लिए जाने से रोक दिया था. इसके बाद शंकराचार्य समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई थी. इस घटना से नाराज होकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने धरना शुरू कर दिया था.

राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में बढ़ी चर्चा

Advertisement

इसी बीच वसंत पंचमी के स्नान से पहले डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान सामने आया है, जिसे कई मायनों में अहम माना जा रहा है. उन्होंने सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पूरे विवाद को समाप्त करने की बात कही. उनके बयान से राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में नई चर्चा शुरू हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement