'पिता की जमीन हमारी' कहकर दो बेटों ने लाठी से पीट-पीटकर कर दी हत्या, कौशांबी में मर्डर से सनसनी

कौशांबी के नेता नगर में जमीन बंटवारे को लेकर दो छोटे बेटों ने अपने 60 वर्षीय पिता दुर्गा प्रसाद सरोज की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पिता ने जमीन बड़े बेटे ज्ञान सिंह के नाम की थी, जिससे नाराज छोटे बेटों ने हमला कर दिया. घायल पिता की मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया.

Advertisement
संपत्ति के लिए दरिंदगी.(Photo: Akhilesh Kumar/ITG) संपत्ति के लिए दरिंदगी.(Photo: Akhilesh Kumar/ITG)

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 08 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दर्दनाक वारदात ने सभी को झकझोर दिया है. करारी थाना क्षेत्र के नेता नगर कस्बे में दो छोटे बेटों ने मिलकर अपने ही पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पूरा मामला जमीन के बंटवारे से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

मृतक की पहचान 60 वर्षीय दुर्गा प्रसाद सरोज पुत्र राम अवतार के रूप में हुई है. उनके तीन बेटे हैं, ज्ञान सिंह, विमलेश और वीरेंद्र. दुर्गा प्रसाद ने अपनी जमीन और मकान बड़े बेटे ज्ञान सिंह के नाम कर दिए थे. इसी बात से नाराज होकर छोटे बेटे विमलेश और वीरेंद्र पिता और बड़े भाई से अक्सर झगड़ा किया करते थे. शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों छोटे बेटों ने मिलकर पिता दुर्गा प्रसाद और बड़े भाई ज्ञान सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: कौशांबी: 'नियम सबके लिए समान हैं...', बिना हेलमेट पुलिसकर्मी का भी कटा चालान, DM-SP ने दिलाई शपथ

इलाज के दौरान पिता की मौत, बड़े बेटे की हालत गंभीर

हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई. वहीं, गंभीर हालत में घायल ज्ञान सिंह को प्रयागराज के एस.आर.एन. अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने मौके का मुआयना किया और दोनों आरोपी बेटों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी

सदर डीएसपी शिवांक सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर हुए विवाद में पिता और बेटों के बीच मारपीट हुई थी. पिता और बड़ा बेटा घायल हो गए थे, जिनमें से पिता की मौत इलाज के दौरान हो गई. पुलिस का कहना है कि दोनों छोटे बेटों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement