कासगंज: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, गांव के बाहर खेत में मिला शव

कासगंज जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नरदोली का है, जहां युवक का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला.

Advertisement
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

देवेश पाल सिंह

  • कासगंज,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नरदोली का है, जहां युवक का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला. इस सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
 
पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक अंकुर का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था. बताया जा रहा है कि बीती रात अंकुर घर से यह कहकर निकला था कि वह बाहर जा रहा है. लेकिन सुबह तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.

Advertisement

तलाशी के दौरान गांव के बाहर एक खेत में अंकुर का शव पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके से पुलिस ने एक खोखा कारतूस, घड़ी, साइकिल और अन्य सामान बरामद किया है. वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकिता शर्मा खुद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
 
ASP कासगंज  राजेश भारती ने बताया- 'हमें सूचना मिली कि नरदोली गांव में एक युवक का शव खेत में मिला है. मौके से खोखा कारतूस बरामद हुआ है. प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement