कानपुर में शॉपिंग से लौट रही महिला के साथ बीच सड़क पर रेप की कोशिश, पीड़िता ने शोर मचाकर धक्का दिया तो भाग गया आरोपी

यूपी के कानपुर (Kanpur) में एक महिला शॉपिंग कर लौट रही थी. इस दौरान सुनसान सड़क पर एक युवक ने उसके साथ रेप की कोशिश की. महिला ने आरोपी को धक्का देते हुए शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
कानपुर में महिला के साथ सड़क पर रेप की कोशिश. (Representational image) कानपुर में महिला के साथ सड़क पर रेप की कोशिश. (Representational image)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला शॉपिंग कर लौट रही थी, उसके साथ एक शोहदे ने बीच सड़क पर रेप की कोशिश की. यह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह वारदात मंगलवार रात रावतपुर इलाके में हुई. यहां एक महिला शॉपिंग कर नमक फैक्ट्री चौराहे पर पहुंची थी. उस वक्त सड़क पर सन्नाटा था. एक युवक ने महिला को देखा तो उसने बीच सड़क पर महिला को ही गिरा दिया और रेप करने का प्रयास किया. इस पर महिला ने शोर मचाते हुए आरोपी को धक्का दे दिया.

यह भी पढ़ें: बदायूं: झाड़-फूंक कराने आई महिलाओं से मौलवी ने किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाए, पुलिस ने कसा शिकंजा

शोर होते ही आरोपी युवक मौके से भाग गया. इसके बाद डरी सहमी पीड़िता भी वहां से अपने घर चली गई. यह पूरी घटना सड़क के किनारे किसी जगह पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. यह पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो अधिकारियों ने एक्शन के आदेश दिए.

Advertisement

वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

वायरल वीडियो के आधार पर रावतपुर थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि महिला शॉपिंग करके लौट रही थी, तभी एक युवक ने उसके साथ सड़क पर अभद्रता कर दी. लगता है कि आरोपी युवक नशे में रहा होगा. बहुत जल्द उसकी तलाश कर उसे पकड़ लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement