पुलिस की कुर्सी पर बैठ दो पक्षों के बीच समझौता करवाता दिखा मोस्ट वांडेट क्रिमिनल, कानपुर का Video वायरल

यूपी के एक थाने से मोस्ट वांटेड क्रिमिनल का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह दो पक्षों के बीच फैसला करवाता दिखा. बता दें, इस मोस्ट वांटेड क्रिमिनल के खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पूर्व पार्षद भी रह चुका है. फिलहाल कानपुर पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दावे करती है. तो वहीं, दूसरी तरफ कानपुर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो पुलिस के इन दावों पर सवाल खड़े कर रहा है. दरअसल, इस वीडियो में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल अशोक दुबे एक थाने में पुलिस की कुर्सी पर बैठ दो पक्षों के बीच फैसला करवाता दिखा है.

Advertisement

वीडियो पनकी थाने का बताया जा रहा है. इस क्रिमिनल का नाम अशोक दुबे है जिसके खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें, अशोक दुबे पूर्व पार्षद रह चुका है और साल 2006 से अब तक उस पर धोखाधड़ी, लूट, हत्या का प्रयास एवं घर में घुसकर मारपीट करने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

वायरल वीडियो में अशोक दुबे पनकी थाने के अंदर मुंशीआने में पुलिस की कुर्सी पर बैठकर दो पक्षों के बीच विवाद को सुन रहा है. फिर उस पर अपना फैसला भी सुना रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि ठीक बगल वाली कुर्सी में एक पुलिस वाला भी बैठा है. लेकिन बावजूद उसके अशोक दुबे ही दोनों पक्षों के बीच मामले को सुलझाता हुआ दिख रहा है.

बता दें, अशोक दुबे की पत्नी भी पार्षद रह चुकी हैं. ऐसे में अपने रसूख का इस्तेमाल कर थाने में इस तरह बैठ कर किसी मामले को सुनना कानपुर पुलिस प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

Advertisement

उधर, ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने 'आजतक' को बताया कि वीडियो को कानपुर पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement