पूर्व कर्नल को कैब ड्राइवर ने वक्फ बिल का समर्थन करने पर साथियों संग पीटा, पुलिस बोली आपसी विवाद था

कानपुर के जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी व रिटायर्ड कर्नल की कैब ड्राइवर द्वारा साथियों के साथ मिलकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. पूर्व कर्नल ने दावा किया है कैब ड्राइवर ने साथियों के साथ मिलकर इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने वक्फ बिल का समर्थन किया था. हालांकि, पुलिस वक्फ बिल के समर्थन के चलते मारपीट करने से इनकार कर रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी व रिटायर्ड कर्नल की कैब ड्राइवर द्वारा साथियों के साथ मिलकर पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कैब ड्राइवर द्वारा साथियों के साथ मिलकर इसलिए पिटाई की गई, क्योंकि उसकी पूर्व कर्नल से वक्फ बिल को लेकर बहस हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने वक्फ बिल पर बहस के चलते पिटाई करने से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. क्योंकि घटना को लेकर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में पूर्व कर्नल शराब के नशे में हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पूर्व कर्नल की तरफ से दी गई शिकायत में दावा किया गया है कि कैब ड्राइवर मुस्लिम समुदाय का था. ऐसे में वक्फ बिल का समर्थन करना उसे नागवार गुजरा. जिसके बाद उसने तुरंत रास्ते में ही मैसेज करके अपने साथियों को बुलाकर गाड़ी रोक ली और पिटाई कर  दी. जिससे पूर्व कर्नल घायल हो गए. इसके अलावा कैब ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व कर्नल के जरूरी कागजात और पैसे भी लूट लिया. फिलहाल मामले में कैब ड्राइवर और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पिटाई से घायल पूर्व कर्नल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: 'वक्फ बिल के समर्थन पर मिल रहीं धमकियां', शाहनवाज हुसैन ने बताया

कानपुर के जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी व रिटायर्ड कर्नल सूर्य प्रकाश सिंह लखनऊ के रहने वाले हैं. शनिवार को वह कुछ जरूरी काम करके लखनऊ के लिए निकले थे. घर जाने के लिए उन्होंने कैब बुक किया था. कैब ड्राइवर की पहचान वासिक मुस्लिम के रूप में हुई है. वासिक मूलरूप से कानपुर के बाबू पुरवा का रहने वाला है. 

Advertisement

इस पूरे मामले पर उन्नाव के एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह का कहना है कि आधी रात को पूर्व कर्नल कैब बुक करके लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में कैब ड्राइवर ड्राइवर ने उनकी अपने साथियों को बुलाकर पिटाई कर दी. शिकायत पर रिपोर्ट लिखकर अनुज अवस्थी और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ में पता चला है कि अधिकारी उस समय नशे में थे. बिल को लेकर बहस व मारपीट से दोनों इनकार कर रहे हैं.

उनका कहना है कि अधिकारी ने भी अपने किसी परिचित को बुलाया था. जहां चौराहे पर दोनों पक्षों से विवाद हुआ था. अनुज नाम का लड़का कैब ड्राइवर का साथी है और आजाद नगर में रहता है. ऐसे में पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सही वजह के बारे में पता चल पाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement