कानपुर: राजकीय सम्मान के साथ हुआ NSG कमांडो का अंतिम संस्कार, ट्रेन से गिरकर हुई थी मौत

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) में कार्यरत एक सूबेदार की कानपुर में ट्रेन से गिरने के कारण मृत्यु हो गई थी. रविवार को जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
NSG जवान का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार NSG जवान का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) में कार्यरत एक सूबेदार की कानपुर में ट्रेन से गिरने के कारण मृत्यु हो गई थी. बताया जा रहा है कि वह छुट्टी पर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.  वहीं, रविवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

यह भी पढ़ें: कुलगाम में पलटी सेना की गाड़ी, एक जवान की मौत, 13 लोग हुए घायल

Advertisement

ट्रेन से उतरने के दौरान हुआ था हादसा

जानकारी के अनुसार हनुमंत विहार क्षेत्र के योगेंद्र विहार निवासी 43 वर्षीय सतीश कुमार सिंह दिल्ली में एनएसजी में सूबेदार के पद पर तैनात थे. शनिवार को वह घर लौट रहे थे. गोविंदपुरी स्टेशन पर दोपहर करीब 11:30 बजे ट्रेन के धीमे होने पर उन्हें लगा कि वह रुकने वाली है. 

ऐसे में उतरने की कोशिश में वह लड़खड़ा गए और सिर के बल प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. सतीश कुमार के ससुर दलवंत बहादुर सिंह ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी नीतू और दो बच्चे, अंशि और शिवांश हैं. 

यह भी पढ़ें: MP: सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी CRPF की टुकड़ी, पेड़ से टकराया वाहन, एक जवान की मौत

मामले में जीआरपी का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर गिरने से सूबेदार की मौत हुई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जवान का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोमवार को सौंपा जाएगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement