MP: सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी CRPF की टुकड़ी, पेड़ से टकराया वाहन, एक जवान की मौत

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात सीआरपीएफ के जवानों का एक वाहन पेड़ से टकरा गया. घटना में 22 वर्षीय जवान तारकेश्वर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं. घायलों का इलाज गोंदिया के एक अस्पताल में चल रहा है, और घटना की जांच जारी है.

Advertisement
पेड़ से टकराया CRPF जवानों का वाहन पेड़ से टकराया CRPF जवानों का वाहन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक दुखद दुर्घटना घटी है. सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन की एक टुकड़ी, जो सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकली थी, उसका वाहन रविवार सुबह एक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में 22 वर्षीय जवान तारकेश्वर की दर्दनाक मौत हो गई. तारकेश्वर छत्तीसगढ़ के धमतरी के निवासी थे और उनके साथ इस हादसा उनके परिवार और बल के लिए बहुत बड़ा आघात है.

Advertisement

घटना बिरसा थाना के मछुरदा पुलिस चौकी के पास की है, जहां से सीआरपीएफ की टुकड़ी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. जिस बुलेरों वाहन में जवान सफर कर रहे थे, वह पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और गहरे गड्ढे में पलट गई. घटना के बाद वाहन का चालक लापता हो गया है, जो कि जांच के लिए एक अहम कड़ी है.

यह भी पढ़ें: पार्क की गई स्कूटी से फंसकर गिरा बच्चा, पीछे से आई गाड़ी ने कुचला, बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा- Video

सर्चिंग के लिए निकली थी जवानों की टीम

बताया जाता है कि बिरसा थाना के मछुरदा पुलिस चौंकी में सीआरपीएफ की सातवीं डी कंपनी 4 तैनात है, जहां से नक्सली क्षेत्र में सर्चिंग के लिए बुलेरों वाहन नंबर एमपी 50 सी 9448 में अधिकारी और जवान जा रहे थे, जबकि अन्य वाहन में भी जवान थे.

Advertisement

घायल जवानों को भेजा गया अस्पताल

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटना में घायल हुए इंस्पेक्टर उमेश, एएसआई यदुनंदन पासवान, एएसआई बिरजू दास और आरक्षक राकेश यादव को इलाज हेतु गोंदिया के एक अस्पताल पहुंचाया गया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात के मेहसाणा में बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत, राहत-बचाव जारी

हादसे के बाद ड्राइवर फरार

पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और बताया कि घटना की विस्तार से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने न केवल सुरक्षा बलों को बल्कि पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है. पुलिस चालाक की खोज में जुट गई है और आशा है कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement