शादी के लिए नहीं माने परिजन, प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के सामने पटरी पर लेटकर दी जान

उत्तर प्रदेश में सुसाइड का एक दर्दनाक वाकया सामने आया है. शादी की परमिशन नहीं मिलने पर प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के सामने पटरी पर लेटकर जान दे दी. बताया जाता है कि लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन परिवार वाले इसके खिलाफ थे. इसलिए दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

Kanpur News: कानपुर में प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के सामने पटरी पर लेटकर जान दे दी. बताया जाता है कि कानपुर देहात की 17 वर्षीय मोनी (बदला हुआ नाम) से सोहित (बदला हुआ नाम) का  प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों के परिवार वाले शादी के खिलाफ थे. इस बात से खफा प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर लेटकर जान दे दी. 

Advertisement

बताया जाता है कि घाटमपुर के रहने वाले सोहित अपनी बहन की शादी मूसानगर में हुई थी. वह अपनी बहन से मिलने जाता था. इस दौरान उसकी बहन के घर के पास रहने वाले लड़की मोनी से उसका अफेयर हो गया. सोहित मोनी से शादी करना चाहता था, लेकिन दोनों के घर वाले तैयार नहीं थे. मोनी और सोहित तय कर चुके थे. कुछ भी हो जाए हम जीवन साथ गुजारेंगे.

शादी के लिए परिवार वाले नहीं थे तैयार
जब उन्होंने घर वालों से इसकी बात की तो घर वाले तैयार नहीं हुए. इसके बाद परिजनों की मानें तो शनिवार को मोनी फीस जमा करने के बहाने घर से निकली. फिर घर नहीं लौटी. उधर सोहित अपने घर से निकाला और शाम तक घर नहीं लौटा, तो उसके पिता ने उसे  फोन किया. उसने फोन पर पिता से कहा कि अब मेरी बॉडी ही मेरे घर पर आएगी. घरवाली इसके बाद घबरा गए. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
वहीं लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह लालपुर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी जा रही थी. तभी देखने वालों ने बताया कि यहां एक लड़का लड़की ट्रेन की पटरी के पास टहल रहे थे. जैसे ही ट्रेन करीब आई. दोनों पटरी पर लेट गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस का कहना है दोनों में प्रेम प्रसंग था. इसी चक्कर में उन्होंने सुसाइड किया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है. उसके बाद उनके घर वालों को दे दी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement