कानपुर हेयर ट्रांसप्लांट केस में डॉ. अनुष्का का कुबूलनामा, कहा- मैंने ही किया ट्रांसप्लांट, गिरफ्तारी के डर से बोला था झूठ

कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट केस में दो इंजीनियरों की मौत से जुड़ी जांच में नया मोड़ आ गया है. जेल में बंद डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने जांच अधिकारियों के सामने स्वीकार किया है कि उन्होंने दोनों इंजीनियरों का हेयर ट्रांसप्लांट अपनी क्लिनिक में किया था, जबकि पहले वे इस बात से इनकार करती रही थीं. उनके बयान में यह भी खुलासा हुआ कि उनके वकीलों के दबाव में उन्होंने झूठा बयान थाने में लिखकर दिया था. अब पुलिस उनके क्लिनिक और कर्मचारियों की भी जांच कर रही है.

Advertisement
अनुष्का तिवारी. (File) अनुष्का तिवारी. (File)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

कानपुर हेयर ट्रांसप्लांट केस में दो इंजीनियरों की मौत के मामले में गिरफ्तार डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने बड़ी बात स्वीकार की है. उन्होंने जांच अधिकारियों को बताया कि दोनों मृतक इंजीनियरों मयंक कटियार (फर्रुखाबाद) और विनीत दुबे (कानपुर) का ट्रांसप्लांट उन्होंने ही अपनी क्लिनिक में किया था. इससे पहले अनुष्का तिवारी ने थाने में एक लिखित बयान भेजा था, जिसमें इन ट्रांसप्लांट को खुद करने से इंकार किया था, लेकिन अब सच सामने आ गया है.

Advertisement

डॉक्टर अनुष्का ने जांच अधिकारियों को बताया कि मयंक का ट्रांसप्लांट मार्च में किया था, जिसके बाद कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. उसके बाद विनीत दुबे का भी ट्रांसप्लांट उनकी क्लिनिक में किया गया था, जो 15 मार्च को उनकी मौत की वजह बना. अनुष्का ने कहा कि उनके वकीलों के दबाव में झूठा बयान दिया था.

यह भी पढ़ें: 'क्लिनिक पर तो कारीगर जैसे लड़के करते हैं हेयर ट्रांसप्लांट...' इलाज करा चुके लोग खोल रहे डॉक्टर अनुष्का की पोल

डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने पुष्टि की कि डॉक्टर ने जेल में अपनी गलती स्वीकार कर ली है. उन्होंने यह भी बताया कि अनुष्का ने प्लास्टिक सर्जन की डिग्री नहीं ली है, बल्कि बीडीएस की डिग्री के बाद हेयर ट्रांसप्लांट का डिप्लोमा हासिल किया था, लेकिन पुलिस के पास अभी तक उसकी कोई वैध डिग्री नहीं है.

Advertisement

पुलिस अब अनुष्का तिवारी को रिमांड पर लेकर क्लिनिक की जांच करेगी, साथ ही क्लिनिक में साथ काम करने वालों की भी जांच की जाएगी कि वे प्रशिक्षित थे या नहीं. अनुष्का के क्लिनिक में कई और भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें मरीजों की तबीयत खराब हुई, लेकिन बाद में इलाज से ठीक हो गए. फर्रुखाबाद के मृतक इंजीनियर मयंक के परिवार ने भी पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है. उनका कहना है कि अभी तक पुलिस ने कोई औपचारिक जांच शुरू नहीं की है.

इससे पहले अनुष्का ने कहा था कि मैंने विनीत दुबे का हेयर ट्रांसप्लांट नहीं किया, उनका हेयर ट्रांसप्लांट बर्रा के साईं चैरिटेबल हॉस्पिटल के अंदर डॉक्टर मनीष कुमार ने किया था. विनीत की तबीयत खराब होने के बाद हमसे संपर्क किया था. 13 मार्च को ट्रांसप्लांट हुआ और 15 मार्च को विनीत की मौत हो गई थी.

पूरे मामले को लेकर डीसीपी ने क्या बताया?

डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक, विवेचक जेल में डॉक्टर का बयान लेने पहुंचा था, जहां उन्होंने स्वीकार कर लिया कि मैंने ही हेयर ट्रांसप्लांट किया था, लेकिन मेरे वकीलों ने कहा था कि अगर सच्चाई बता दोगी तो आप गिरफ्तार हो जाओगी, इसलिए मैंने बयान झूठ दिया था.

अनुष्का ने यह भी बताया कि मैं बिहार से लेकर हरियाणा सब जगह भटकती रही, मजबूर होकर सरेंडर किया. जब मैंने देखा अभी जमानत अब नहीं हो पा रही है तो सरेंडर करना ही उचित समझा. डॉक्टर ने यह भी साफ किया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जन की डिग्री नहीं ली है, लेकिन बीडीएस की डिग्री के बाद उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट का डिप्लोमा किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement