Kanpur: जिस कॉलेज में चल रही थी परीक्षा, उसका प्रबंधक ही निकला सॉल्वर गैंग का सरगना

कानपुर के हनुमंत विहार इलाके में चित्रा कॉलेज है, जहां रविवार को यूपी ट्रिपल एससी का पेपर था. आरोप है कि चित्रा कॉलेज के प्रबंधक कमलेश कटियार ने सॉल्वर गैंग के साथ मिलकर छात्रों को पास करने का पेपर हल कराने का पूरा रैकेट चलाया था. पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
पुलिस के हाथों चढ़ा पूरा सॉल्वर गैंग पुलिस के हाथों चढ़ा पूरा सॉल्वर गैंग

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में यूपी ट्रिपल एससी परीक्षा के सेंटर वाले कॉलेज के प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. स्कूल का प्रबंधक ही पूरा सॉल्वर गैंग चला रहा था. कानपुर पुलिस ने रविवार को यूपी ट्रिपल एससी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक उस सेंटर का प्रबंधक भी है, जहां पर परीक्षा हो रही थी.

Advertisement

इस गैंग ने अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए एक-एक लड़के से 3-3 लाख रुपये लिए गए थे. दरअसल, कानपुर के हनुमंत विहार इलाके में चित्रा कॉलेज है, जहां रविवार को यूपी ट्रिपल एससी का पेपर था. आरोप है कि चित्रा कॉलेज के प्रबंधक कमलेश कटियार ने सॉल्वर गैंग के साथ मिलकर छात्रों को पास करने का पेपर हल कराने का पूरा रैकेट चलाया था.

तीन लड़के प्रबंधक के कमरे में प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए बैठे थे. वहीं चार लड़के दूसरे छात्रों की जगह सॉल्वर बनकर परीक्षा दे रहे थे. कानपुर की क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर के द्वारा पूरे रैकेट की सूचना मिल गई थी, जिस पर कानपुर पुलिस की गोपनीय टीम ने कॉलेज में परीक्षा देते समय ही छापा डाल दिया. यहां पर सॉल्वर गैंग के आठ लोग पकड़े गए.

Advertisement

इनके पास से 9 मोबाइल, प्रश्न पत्र हल करने के कई डॉक्यूमेंट बरामद किए गए. खास बात यह थी कि चित्रा कॉलेज का प्रबंधक कमलेश कटियार खुद इस रैकेट को चला रहा था. कानपुर का चित्रा कॉलेज गल्ला मंडी सेंटर काफी पॉपुलर है, यहां अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं के सेंटर पड़ते रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement