'नाम बताया राजा, आधार पर निकला आरिफ'... लड़की से बात करने पर युवक का सिर मुंडवाया

एक लड़की से बात करके युवक को जब एक हिन्दू संस्था से जुड़े लोगों ने पकड़ा और पूछताछ की तो उसने खुद का नाम राजा बताया, लेकिन जब आधार कार्ड चेक करा गया तो युवक का नाम निकला आरिफ. ऐसे में लोगों का शक और गहरा हो गया. गुस्साए लोगों ने युवक का वहीं सिर मुंडवा दिया और वीडियो भी वायरल कर दिया.

Advertisement
युवक का सिर मुंडवाया गया युवक का सिर मुंडवाया गया

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

कानपुर में अवधपुरी इलाके के पास एक युवक को बीच चौराहे पर कुछ लोगों ने मारा-पीटा और उसका सिर मुंडवा दिया. साथ ही वीडियो वायरल कर दिया. इस युवक पर आरोप है कि वह नाम बदलकर लड़कियों को परेशान करता था. मामला मंगलवार सुबह का है. युवक कल्याणपुर थानाक्षेत्र स्थित जीएनके स्कूल के पास किसी लड़की से बातचीत कर रहा था.

Advertisement

जब एक हिन्दू संस्था से जुड़े लोगों ने युवक को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने खुद का नाम राजा बताया, लेकिन जब  आधार कार्ड चेक करा गया तो युवक का नाम निकला आरिफ. ऐसे में लोगों का शक और गहरा हो गया. गुस्साए लोगों ने युवक का वहीं सिर मुंडवा दिया और वीडियो भी वायरल कर दिया.

इसके ठीक बाद जब भीड़ का गुस्सा शांत हो गया तो उन्होंने युवक को रावतपुर पुलिस स्टेशन में पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस से पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक औरैया के बिधूना का रहने वाला है और कानपुर में काम के लिए रहता है.
पूछताछ में पुलिस को यह पता चला कि लड़का जिस लड़की के साथ वहां था, उसे वह पहले से जानता है.

इस मामले में पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं मिली है. पुलिस ने युवक के सामने भी उन लोगों के खिलाफ कंप्लेंट करने की पेशकश की है, जिन्होंने भी चौराहे में उसका सिर मुंडवा... लेकिन युवक ने अभी तक किसी भी तरीके की तहरीर देने से मना कर दिया है. वहीं लड़की की तरफ से भी पुलिस वालों को कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है.

Advertisement

एडीसीपी वेस्ट लखन यादव का आज तक से कहना है कि जैसे ही कोई तहरीर मिलती है तो उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement