कानपुर में एक युवा आर्टिस्ट ने आत्महत्या कर ली. उसके घर में हवन-पूजन की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है- 'मुझे कोई समझ नहीं सका... मैं अपनी कल्पनाओं की दुनिया में वापस जा रहा हूं. मेरे परिवार का कोई दोष नहीं है, उन्हें परेशान ना किया जाए, मेरी अंतिम इच्छा पूरी की जाए.' इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, कानपुर के काकादेव में रहने वाले 24 वर्षीय अभिषेक गुप्ता आर्टिस्ट थे. दो साल पहले अभिषेक ने सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा किया था. इसके बाद अभिषेक को कानपुर की लोहिया फैक्ट्री में नौकरी मिल गई थी. अभिषेक के भाई अनुराग ने बताया कि बहन की शादी हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: 48 घंटे में 4 छात्रों ने की आत्महत्या, हर साल लगातार बढ़ रहे केस... क्यों 'सुसाइड कैपिटल' बनता जा रहा इंदौर?
शनिवार को घर में हवन पूजन था. सुबह उठकर घर में भैया को जगाने गया तो देखा कि भैया ने सुसाइड कर लिया. उन्होंने एक नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि मेरे परिवार को परेशान न किया जाए, इसमें उनका कोई दोष नहीं है. मुझे कोई समझ नहीं सका, मैं अपनी कल्पनाओं की दुनिया में वापस जा रहा हूं. भैया कंपनी में जॉब कर रहे थे.
इस मामले में काकादेव थाने के इंचार्ज मनोज सिंह भदौरिया का कहना है कि अभिषेक नाम के युवक ने घर में सुसाइड कर लिया. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को दे दिया गया है. अभी तक मामला सुसाइड ही लग रहा है. घरवालों ने भी और कोई कारण नहीं बताया है. यह पता चला है कि अभिषेक आर्टिस्ट था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
रंजय सिंह