'पूजा की आत्मा को शांति दे भगवान', कन्नौज में पति ने जिंदा पत्नी का किया श्राद्ध, रचाई दूसरी शादी, ऐसे खुली पोल

Kannauj News: पति ने सोशल मीडिया पर पत्नी के मरने से लेकर श्राद्ध और शांति पाठ की तस्वीरें भी अपलोड कर दीं. इन तस्वीरों में उसने लिखा था- "भगवान पूजा की आत्मा को शांति दे." पूजा उसकी पत्नी का नाम है. 

Advertisement
कन्नौज: जिंदा पत्नी का श्राद्ध करता पति कन्नौज: जिंदा पत्नी का श्राद्ध करता पति

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज ,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

यूपी के कन्नौज में चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक पति ने दूसरी शादी करने के लिए पहली पत्नी के जिंदा रहते ही उसका श्राद्ध कर दिया. इतना ही नहीं पति ने सोशल मीडिया पर पत्नी के मरने से लेकर श्राद्ध और शांति पाठ की तस्वीरें भी अपलोड कर दीं. इन तस्वीरों में उसने लिखा था- "भगवान पूजा की आत्मा को शांति दे." पूजा उसकी पत्नी का नाम है. 

Advertisement

दरअसल, पति-पत्नी में विवाद चल रहा था इसलिए पूजा अपने मायके में रह रही थी. पति की करतूत सोशल मीडिया के जरिए सामने आई तो पूजा ने न्याय की गुहार लगाई. वह कन्नौज एसपी के ऑफिस पहुंच गई. उसने दावा किया कि पति उसके दो बच्चों को जबरन अपने पास रखे हुए है. वह उनका अपहरण कर ले गया है.

मूल रूप से कानपुर के किदवई नगर की निवासी पूजा ने बताया कि उसकी शादी मार्च 2009 में कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के रहने वाले पवन पटेल से हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. करीब ढाई साल पहले पवन एक लड़की को भगाकर ले आया, जिसके बाद उससे विवाद हो गया. फिर वह अपने बच्चों के साथ मायके कानपुर चली आई, तभी से वहां रह रही है. इस बीच पता चला कि पति ने दूसरी शादी कर ली है और मुझे मरा हुआ साबित कर दिया है. इसके लिए उसने बाकायदा मेरी मौत की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. 

Advertisement

जिंदा पत्नी का कर दिया श्राद्ध 

पूजा ने आगे बताया कि मेरे जिंदा रहते हुए ही पति पवन पटेल ने 23 जून 2023 को मेरा श्राद्ध कर दिया और उसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली. पूजा के मुताबिक, एक दिन सोशल मीडिया के जरिए मुझे जानकारी हुई कि पति ने मेरी फोटो डालकर मुझे मृत साबित कर दिया है. मेरी एक फोटो पर हार चढ़ा हुआ था और सामने दीपक-अगरबत्ती जल रही थी. फोटो पर लिखा था- भगवान पूजा की आत्मा को शांति दे. ऐसे में अब मैं पुलिस के पास आई हूं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement