हरियाणा के पानीपत में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए कैराना निवासी नोमान इलाही के घर पर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की. पानीपत सीआईए फस्ट की टीम दो गाड़ियों में नोमान को साथ लेकर कैराना के बाजार बेगमपुरा पहुंची. यहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने नोमान के बंद मकान का ताला खुलवाया.
इसके बाद टीम ने मकान के अंदर करीब एक घंटे तक तलाशी अभियान चलाया. सूत्रों के अनुसार, मकान से अलग-अलग लोगों के पासपोर्ट और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं जिन्हें टीम अपने साथ लेकर चली गई. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने दस्तावेजों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
नोमान इलाही के घर पुलिस ने की छापेमारी
छापेमारी के दौरान मोहल्ले के लोग गली में जमा हो गए. बाजार में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों को जब यह पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था, तो लोग हैरान रह गए.
पासपोर्ट और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए
पुलिस ने मकान की गहन तलाशी के बाद नोमान को फिर से पानीपत ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि नोमान इलाही को तीन दिन पहले पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस पर संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान भेजने का आरोप है. जांच एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं.
शरद मलिक