सांसद खेल महाकुंभ में घुसे गुंडे, कबड्डी खिलाड़ियों को बुरी तरह मारा, किया लहूलुहान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया था. इसी खेल महाकुंभ में बाहर से आए दबंग लोग कबड्डी के खिलाड़ियों को पीट कर चल दिए. इस पूरी घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
खेल महाकुंभ में कबड्डी खिलाड़ियों से मारपीट. खेल महाकुंभ में कबड्डी खिलाड़ियों से मारपीट.

संतोष सिंह

  • बस्ती,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

UP News: जिस खेल महाकुंभ का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं, वो अचानक उस समय सवालों के घेरे में आ गया, जब खेल मेले में में कुछ अराजक तत्वों ने जमकर आतंक मचाना शुरू कर दिया. घटना के समय पुलिस मूक दर्शक बनी रही और दबंग लोग कबड्डी के खिलाड़ियों को पीट कर चल दिए. इस पूरी घटना का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

जनपद मुख्यालय पर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय 'सांसद खेल महाकुंभ' में चौथे दिन पुलिस की मौजूदगी में कुछ दबंगों ने कबड्डी खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला कर दिया गया. घायलों का कहना है कि हमलावर नशे में धुत थे और सभी के हाथों में लोहे की रॉड और घातक हथियार थे. इनकी संख्या 15 के आसपास थी. खून से लथपथ चोटिल कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. 

खिलाड़ियों का आरोप यह भी है कि भाजपा नेता अनूप खरे ने चोटिलों को ही पकड़ लिया और हमलावरों को भाग जाने का मौका दिया और खुद भी मारा पीटा. जबकि उन्होंने कुछ लोगों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करने के लिए बैठा लिया था. 

नगर थाना क्षेत्र के कुढ़ा पट्टी गांव के रूपेशधर द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे सुरक्षा एकेडमी की ओर से कबड्डी में प्रतिभाग करने आए थे. खेल संपन्न हो चुका था. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ी जिनकी संख्या 4-5 थी, स्टेडियम में एक किनारे डांस कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लड़के आए और अचानक जानलेवा हमला करके चले गए.

Advertisement

एक खिलाड़ी के परिजन आशुतोष ने बताया,  मुझे जानकारी मिली कि मेरे भांजे रूपेश धर द्विवेदी के साथ मारपीट की गई. सांसद खेल महाकुंभ में इस तरह की घटना हो जाना बड़ी ही दुख की बात है. यदि खेल महोत्सव चल रहा है तो प्रशासन को भी सहयोग करना चाहिए, क्योंकि यह खेल महाकुंभ राष्ट्रीय बन चुका है और उसमें इस तरह से मारपीट होना यह ठीक नहीं है. इस घटना को सांसद और प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए. 

तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस एक्टिव हुई और चोटिलों का मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है. आरोपों के संदर्भ में भाजपा नेता अनूप खरे से बात करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. 

हालांकि, डिप्टी एसपी आलोक कुमार ने बताया कि  शनिवार शाम करीब 6:30 बजे बस्ती के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल समाप्त होने के बाद खेल में हार जीत को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. इस पर मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर CM योगी. (फाइल)

फिलहाल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निगरानी में जारी सांसद खेल महाकुंभ में बाहरी लोग आकर इस तरह खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला करके चले जाएं, यह एक बड़ा सवाल है. देखना है कि मामले में पुलिस कानून के हिसाब से अपना काम करती है या फिर दबाव में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा? 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement