उत्तर प्रदेश में झांसी (Jhansi) के लहचूरा थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम को बंधक बना लिया गया. इसी के साथ कुछ कर्मचारियों की बाइक भी छुड़ा लीं. गांव में खुद को घिरा देख बिजली टीम ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और टीम को गांव से निकाला.
दरअसल, नयागांव में बिजली विभाग के अधिकारियों ने कैंप लगाया था. इसमें बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए. इस दौरान गांव के कुछ दबंगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ अभद्रता कर दी और कुछ लाइनमैन को बंधक बना लिया. बंधक बनाए जाने की सूचना विभाग के अधिकारियों ने लहचूरा पुलिस को दी.
घटना के बारे में बिजली विभाग के अवर अभियंता ने क्या बताया?
बिजली विभाग के अवर अभियंता देवेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग ने नयागांव में कैंप लगाया था, लेकिन जरूरी काम की वजह से वह वापस आ गए. टीम वहां बकायेदारों के कनेक्शन काट रही थी.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के रोहतास में पुलिस पर अत्याचार, बेखौफ लोगों ने किया पूरी टीम पर हमला
इसी दौरान गांव के लोगों ने लाइनमैन (lineman) और कर्मचारियों को बंधक बना लिया. कुछ लोगों की बाइक भी छुड़ा लीं. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को गांव से किसी तरह निकाला और घटना की जानकारी ली.
अमित श्रीवास्तव