झांसी में रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से गिरकर युवक की महज 2 सेकेंड में मौत, घटना CCTV में कैद

झाँसी के सीपरी बाजार में एक युवक की रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. युवक पनीर लेकर नीचे उतर रहा था तभी बोरी के कारण फिसल गया. परिजनों ने रेस्टोरेंट की लापरवाही को मौत का कारण बताया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement
सीढ़ियों से उतरते वक्त गिरा युवक, मौके ही हुई मौत सीढ़ियों से उतरते वक्त गिरा युवक, मौके ही हुई मौत

अजय झा

  • झांसी ,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक 30 वर्षीय युवक की रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से गिरकर मात्र 2 सेकेंड में मौत हो गई. मृतक की पहचान अफसर खान पुत्र स्व. अब्दुल रहमान के रूप में हुई है, जो मसीहागंज का निवासी था और ऑटो चलाकर परिवार चलाता था.

मृतक के भाई सादिक खान ने जानकारी दी कि अफसर सुबह राम जी रेस्टोरेंट से पनीर लेने गया था. उसकी बेटी रजिया और बेटे बादशाह ने पनीर खाने की फरमाइश की थी. रेस्टोरेंट से पनीर लेकर जैसे ही वह सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था, तभी सीढ़ियों पर रखी एक बोरी से उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा. गिरते ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

सीढ़ियों से गिरकर युवक की मौत

परिजनों का आरोप है कि करीब एक घंटे बाद उन्हें घटना की जानकारी मिली. जब तक वह अस्पताल पहुंचे, तब तक डॉक्टर अफसर को मृत घोषित कर चुके थे. उनका कहना है कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. पत्नी रूबी, छह वर्षीय बेटा और चार वर्षीय बेटी बदहवासी में हैं. परिजनों ने रेस्टोरेंट मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement