उत्तर प्रदेश के झांसी में एक गालीबाज दारोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है. दरोगा मोबाइल फोन पर एक युवक से बात करते हुए सुना जा रहा है. वह बात करते हुए गाली का प्रयोग कर रहा है. फिलहाल ऑडियो को संज्ञान में लेकर एसएसपी के निर्देश पर जांच शुरू कर दी है. जांच करते हुए दारोगा को देर शाम सस्पेंड कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऑडियो झांसी में बड़ागांव थाना इलाके की पारीछा चौकी में तैनात दारोगा आदेश राणा का बताया जा रहा है. ऑडियो में दारोगा एक मामले को लेकर एक युवक से बात कर रहा है.
कॉल पर एक युवक दारोगा से कहता है, "इन लोगों का क्या हुआ?'' जवाब देते हुए दरोगा कहता है, ''रोहन और पवन बुलाए थे. प्रभुदयाल और इनके नाती को छोड़ दिया था. प्रभु की 68 साल उम्र है. इन दोनों की हम 151 करेंगे. इनको छोड़ना अब ठीक नहीं है. दो लोग इधर से, दो लोग उधर से. यह लोग बुला ही नहीं पा रहे हैं.
कॉल पर दूसरी तरफ से युवक कहता है, ''ये लोग यहां से निकल गए हैं.''
उत्तर देते हुए दारोगा कहता है, ''प्रभुदयाल आप पर आरोप लगा रहा था कि प्रधान करा रहा है. हमने उनको समझाया कि तुम्हारी गलत फहमी है. वह काफी परेशान है. उसने कोई बात नहीं की है तुम्हारे बारे में. यही लोग दवाब बना रहे थे कि राजीनामा नहीं करना.''
युवक कहता है, ''प्रधान तो अपने घर नहीं था. वह बरुआसागर मीटिंग में था.''
दारोगा कहता है, ''प्रधान से कोई बात नहीं है. वह तुम्हारी बिरादरी का है. सब लोग आपस में मिलजुलकर रहो. उन्होंने कोई विरोध नहीं किया उन्होंने तो पक्ष की बात की है.''
युवक कहता है, ''हमने आपको ही फोन लगाया, आ जाओ और राजीनामा करवा दो.''
दारोगा कहता है, ''तुम्हारा फोन नहीं लगा तो हमने जयचन्द्र को फोन पर बुला लिया. जब तक तुम आ गए. हम इतने बुजदिल नहीं हैं. हमने इटावा का पानी का पीया है. हम भी पक्के चमार हैं. हम खाल उतार देंगे इनकी....''
युवक कहता है, ''यह अपनी समाज को जानते नहीं हैं.''
दारोगा कहता है, ''इनकी हमने थाने की रास्ता बंद कर दी है. एसओ साहब ने कह दिया कि यह थाने में घुसेंगे नहीं और कोई बात नहीं करेगा. यदि आ जाएं तो हवालात में बैठाओ.''
युवक कहता है, ''यह अपने आपको प्रधान बताता है.'' जिस पर दरोगा गाली का प्रयोग करता है और कहता है, ''यह सोच रहे होंगे कि हमार ट्रांसफर करा देंगे तो इनकी...दम नहीं है कि मेरा ट्रांसफर करा पाएंगे. हमारी सेटिंग इतनी ऊपर है कि विधायक खड़े रह जाएंगे. परेशान नहीं हो. हम सभापति से जुड़े हुए हैं. एक फोन पर पेशाब छोड़ देंगे यह सब लोग, विधायक, विधायक. चलो ठीक है अपनी बातें अपने तक सीमित रखना."
इनका कहना
झांसी पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि एक आडियो संज्ञान में आया है. जिसे बड़ागांव के पारीछा चौकी इंचार्ज का बताया जा रहा है. इसको सुना गया है. इसमें एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है. थानाध्यक्ष बड़ागांव से रिपोर्ट आने पर सीओ सदर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
प्रमोद कुमार गौतम