आगरा: ज्वेलरी शोरूम में लूट, मालिक ने किया विरोध तो बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

यूपी के आगरा में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक ज्वेलरी शोरूम को लूट लिया. इतना ही नहीं जब दुकान के मालिक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार कर उनकी भी हत्या कर दी. डीसीपी ने बताया, 'यह घटना दोपहर 12 बजे के करीब हुई. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई है. फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है.'

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • आगरा,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शोरूम में लूट के बाद उसके मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज वारदात सिकंदरा थाना क्षेत्र के बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में दोपहर 12 बजे के आसपास हुई.

पुलिस के अनुसार, दो हथियारबंद नकाबपोश बदमाश बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में दाखिल हुए और दुकान में मौजूद कर्मचारी को धमकाकर सोना-चांदी के आभूषण लूट लिए. शोरूम की कर्मचारी रेनू ने बताया, 'दो नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर दुकान में घुसे, उनमें से एक ने धमकी दी कि अगर मैं चिल्लाई तो वह गोली मार देगा. इसके बाद दोनों ने दुकान से ज्वेलरी लूट ली.'

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान शोरूम के मालिक योगेश चौधरी (55) बाहर से दुकान पर पहुंचे. उन्होंने अपनी स्कूटर खड़ी की और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. गोली लगने से योगेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. डीसीपी सोनम कुमार ने बताया, 'यह घटना दोपहर 12 बजे के करीब हुई. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई है. फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है.'

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या, लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement