Jalaun: एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की बेटी की धूमधाम से कराई शादी, पुलिस ने निभाई अगवानी से लेकर विदाई तक की रस्में

जालौन जिले में पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिला, जहां पुलिसवालों ने एनकाउंटर में ढेर किए गए एक बदमाश की बेटी की धूमधाम से शादी करवाई. महकमे के जिस सिपाही की बदमाश ने हत्या कर दी थी, उसी बदमाश की बेटी की पुलिस द्वारा शादी कराए जाने की इलाके में चर्चा है.

Advertisement
उरई: पुलिसवालों ने कराई शादी उरई: पुलिसवालों ने कराई शादी

अलीम सिद्दीकी

  • जालौन ,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

यूपी के जालौन जिले में पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिला, जहां पुलिसवालों ने एनकाउंटर में ढेर किए गए एक बदमाश की बेटी की धूमधाम से शादी करवाई. महकमे के जिस सिपाही की बदमाश ने हत्या कर दी थी, उसी बदमाश की बेटी की पुलिस द्वारा शादी कराए जाने की इलाके में चर्चा है. उसकी शादी में पुलिस अधिकारी पूरे समय मौजूद रहे. उन्होंने बारात की अगवानी से लेकर विदाई तक सारे इंतजाम किए. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

बता दें कि पिछले साल मई के महीने में बदमाश ने जालौन के उरई में एक सिपाही की निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने हत्यारे बदमाश का एनकाउंटर कर दिया था. जिसका एनकाउंटर हुआ था उसकी दो बेटियां हैं, घर में कोई कमाने वाला नहीं है. जब ये बात पुलिस अधिकारियों को पता चली तो उन्होंने मानवीय आधार पर मारे गए बदमाश की बेटी का जिम्मा उठाने का फैसला किया. पुलिस की ओर से गेस्ट हाउस, बारातियों के खानपान और उपहार आदि की व्यवस्था की गई. 

मुठभेड़ में ढेर बदमाश, बेटी की शादी में पुलिस बनी मेजबान

दरअसल, 10 मई 2023 को हाईवे पुलिस चौकी के पास ड्यूटी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस केस में दो बदमाशों के नाम आए थे. पहला- रमेश रायकवार और दूसरा- कल्लू अहिरवार. खोजबीन करते हुए घटना के चार दिन बाद पुलिस की उरई इंडस्ट्रियल एरिया में रमेश और कल्लू से मुठभेड़ हो गई. 

Advertisement
उरई पुलिस ने कराई शादी

इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सिपाही भेदजीत सिंह के हत्यारोपित रमेश रायकवार और कल्लू अहिरवार को मार गिराया था. रमेश अहिरवार के घर में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं था. उसकी मौत के बाद दो बेटियां और पुत्र बेसहारा हो गए. गांव के लोगों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया था. जब यह बात पुलिस के उच्चाधिकारियों को पता चली तो इंसानियत के नाते उन्होंने रमेश की बेटी की शादी की जिम्मेदारी खुद अपने हाथ मे ले ली. 

पुलिस ने किया शादी का इंतजाम

बीते शनिवार को रमेश की बड़ी बेटी शिवानी की शादी हुई. बारात झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम मगरौरा से आई थी. उसकी शादी का पूरा खर्चा पुलिस ने ही उठाया. रमेश के एनकाउंटर में शामिल सीओ सिटी गिरजा शंकर त्रिपाठी, निरीक्षक शिवकुमार राठौर खुद बरातियों के स्वागत में वहां मौजूद रहे. इतना ही नहीं बारात के खाने-पीने की सारी व्यवस्था भी कराई और उपहार के रूप में करीब पांच लाख रुपये कीमत का सामान दूल्हा पक्ष को प्रदान किया गया.

दुल्हन शिवानी ने एसपी और सीईओ का धन्यवाद दिया और बताया कि पूरी शादी पुलिस अधिकारियों ने कराई है. शिवानी की मां तारा ने बताया की पुलिस की मदद से वो बेहद खुश हैं. जैसे इस बेटी की शादी हुई है वैसे ही बाकी बेटियों की शादी हो जाए. पुलिस ने जो मदद की है उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. शादी में बाइक से लेकर फ्रिज, टीवी, कूलर और सोफा आदि दान का पूरा सामान पुलिस की तरफ से दिया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement