UP: होली और शबे-बरात एक ही दिन, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

होली और शबे-बरात एक ही दिन पड़ रहा है. ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मुस्लिम समुदाय के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा है कि होली वाले दिन शाम 5 बजे के बाद कब्रिस्तान जाएं. एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें.

Advertisement
मस्जिद में नमाज अदा करते लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर-पीटीआई). मस्जिद में नमाज अदा करते लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर-पीटीआई).

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मुस्लिम समुदाय के लिए एडवाइजरी जारी की है. होली और शबे बरात एक ही दिन होने पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा है कि होली और शबे-बरात एक ही दिन है. इसलिए एक-दूसरे के धार्मिक जज्बातों का ख्याल रखा जाए.

साथ ही उन्होंने कहा है कि शबे-बरात वाले दिन शाम 5 बजे के बाद मुसलमान कब्रिस्तान जाएं. शबे बरात इबादत की रात होती है, इसलिए आतिशबाजी न की जाए. देश की तरक्की और अमन के लिए दुआ करें.

Advertisement

गौरतलब है कि, इस बार होली 8 मार्च (बुधवार) को है. साथ ही इसी दिन शबे-बरात भी है. इसको ध्यान में रखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मुसलमानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. 

 

जारी की गई एडवाइजरी.

शबे-बरात का अर्थ

शबे-बरात का अर्थ कुछ इस प्रकार है. शब यानी रात और बरात का मतलब होता है बरी होना. शबे-बरात के दिन इस दुनिया को छोड़कर जा चुके लोगों की कब्रों पर उनके प्रियजनों द्वारा रोशनी की जाती है और दुआ मांगी जाती है. इस दिन अल्लाह से सच्चे मन से अपने गुनाहों की माफी मांगने से जन्नत में जगह मिलती है.

मुस्लिम समुदाय के लोग शबे-बरात के अगले दिन रोजा रखते हैं. यह रोजा फर्ज नहीं है बल्कि नफिल रोजा कहा जाता है. यानी रमजान के रोजों की तरह ये रोजा जरूरी नहीं होता है, कोई यह रोजा रखे तो इसका पुण्य तो मिलता है, लेकिन न रखे तो इसका गुनाह नहीं होता.

Advertisement

इस्लाम की चार खास रातों में से होती है एक

इस्लाम धर्म में चार रातों को सबसे ज्यादा खास माना जाता है. जिनके नाम हैं अशूरा, शब-ए-मेराज, शबे-बरात और शब-ए-कद्र. इन चार रातों के दौरान अल्लाह की इबादत को काफी अहम माना जाता है. कहा ये भी जाता है कि इन रातों में एक वक्त ऐसा आता है, जब मांगी गई दुआ जरूर पूरी होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement