संसद में सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर कांग्रेस से नाराज हैं अखिलेश यादव? पढ़ें- क्या बोले सपा सुप्रीमो

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कांग्रेस से नाराज नहीं हूं, लेकिन जो लोग पार्लियामेंट में सीटिंग अरेंजमेंट करते हैं, उनको ये ध्यान रखना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी हम गठबंधन के लोगों को लड़ाने का काम करेगी, क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती है कि इंडिया ब्लॉक के लोग एकजुट हों.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

सिमर चावला

  • लखनऊ,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने संसद में सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर कांग्रेस पार्टी से नाराजगी की अटकलों पर कहा कि मैं कांग्रेस से नाराज नहीं हूं, लेकिन जो लोग पार्लियामेंट में सीटिंग अरेंजमेंट करते हैं, उनको ये ध्यान रखना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी हम गठबंधन के लोगों को लड़ाने का काम करेगी, क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती है कि इंडिया ब्लॉक के लोग एकजुट हों. अखिलेश ने कहा कि सिटिंग अरेंजमेंट कोई बहुत बड़ा इश्यू नहीं है हम जब चाहे तब सॉल्व कर लेंगे.

Advertisement

बता दें कि अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव ने संसद में सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने अयोध्या से सीनियर सांसद अवधेश प्रसाद को पीछे भेजे जाने पर ऐतराज जताया था. अवधेश अब तक पहली पंक्ति में नेता विपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बगल में बैठते थे.

रामगोपाल यादव के एक स्टेटमेंट पर अखिलेश यादव ने कहा कि रामगोपाल यादवजी ने जो स्टेटमेंट दिया है, वह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भी कुछ नेताओं का मानना था कि संभल का मुद्दा पार्लियामेंट में उठे. उद्योगपति लोग सरकार से फायदा उठा रहे हैं, हम चाहते हैं कि इसका मुद्दा भी पार्लियामेंट में उठे, लेकिन आज लोगों की जानें जा रही हैं और सरकार जान ले रही है तो यह मुद्दा हमारे लिए बड़ा है. बता दें कि रामगोपाल यादव ने कहा था कि कांग्रेस पार्लियामेंट में तो संभल का मुद्दा उठा नहीं रही है, लेकिन राहुल गांधी पीड़ितों के परिजनों से मिलने संभल जा रहे हैं.

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि ये मुद्दा इसलिए भी बड़ा है, क्योंकि वहीं (संभल) पर इन्होंने वोट की लूट की थी, अपने अधिकारियों को सेट करके इन्होंने वहां वोट की लूट की. इसलिए समाजवादी पार्टी चाहती थी कि वे (कांग्रेस) लोग संभल का मुद्दा उठाएं.

अखिलेश ने संभल हिंसा को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

सीएम योगी के संभल पर दिए बयान को लेकर अखिलेश ने कहा कि संभल में जो जानें गई हैं, वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वजह से गई हैं, सरकार चाहती थी कि वहां झगड़ा हो, अखिलेश ने पूछा कि सरकार यह बताए कि सर्वे टीम के साथ वे लोग कौन थे जो नारे लगाकर वहां जा रहे थे, सब कुछ सरकार द्वारा सुनियोजित था.

केशव प्रसाद को लेकर कही ये बात

केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि कोई होड़ नहीं मची है, सच्चाई ये है कि डिप्टी सीएम, मुख्यमंत्री से खुद डरे हुए हैं, डिप्टी सीएम ने खुद मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, बाकायदा एक चिट्ठी लिखी थी, इसके बाद सीएम ने जांच में इनकी भी कमियां पकड़ लीं, इसलिए डिप्टी सीएम अब मुख्यमंत्री की गुलामी करेंगे और वह सब कहेंगे जो CM कहते हैं. दरअसल केशव प्रसाद ने कहा था कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच में संभल जाकर वोट बैंक बचाने की होड़ लगी है

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement