लखनऊ के इनकम टैक्स ऑफिस में IRS अफसर पर हमला... साथी ने बहस के बीच पीटा, अखिलेश ने सरकार पर कसा तंज

लखनऊ के हजरतगंज स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) के एक अधिकारी पर उनके ही एक सहकर्मी ने हमला कर दिया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद मारपीट हो गई. घायल अधिकारी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
लखनऊ में आईआरएस अफसर पर हमला. (Representational image) लखनऊ में आईआरएस अफसर पर हमला. (Representational image)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां आयकर विभाग के हजरतगंज स्थित कार्यालय में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक अधिकारी पर उसी विभाग के एक अन्य अधिकारी ने हमला कर दिया, जिससे अफसर घायल हो गया. पुलिस का कहना है कि घायल अधिकारी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत अब खतरे से बाहर है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, इस हमले में घायल अधिकारी का नाम गौरव गर्ग बताया गया है, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि यह घटना हजरतगंज क्षेत्र स्थित आयकर ऑफिस में हुई. यहां किसी बात को लेकर दो अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. इसी दौरान एक अधिकारी ने गौरव गर्ग पर हमला कर दिया, जिससे गौरव घायल हो गए. 

जानकारी मिलते ही हजरतगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अधिकारी को मेडिकल हेल्प दी गई. डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित अधिकारी गौरव गर्ग ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: भिंड SP ऑफिस में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार, पीड़ित का आरोप- मोबाइल फोन छीनकर पीटा!

Advertisement

इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- अब तक भाजपा सरकार में पुलिस बनाम पुलिस का मामला था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी की नौबत आ गई है. लखनऊ में एक IRS अधिकारी को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह जांच का विषय है कि एक IPS अधिकारी के पति के साथ ऐसा क्यों हुआ और इसके पीछे कौन लोग हैं.

गौरतलब है कि घायल IRS अधिकारी गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी लखनऊ में तैनात आईपीएस अधिकारी हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. यह स्पष्ट नहीं है कि हमले की वजह क्या थी और आरोपी अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है. आयकर विभाग की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement