प्रयागराज महाकुंभ में तैनात उप निरीक्षक (दारोगा) अंजनी कुमार राय की मौत हो गई. वह बहराइच जिले में पोस्टेड में थे. महाकुंभ के लिए उनकी ड्यूटी मेला क्षेत्र में लगाई गई थी. बुधवार को उनकी ड्यूटी के दौरान ही तबीयत बिगड़ गई, उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में बहराइच जिले के एडिशनल एसपी (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि महाकुंभ में तबीयत खराब होने से उप निरीक्षक अंजनी कुमार राय की मौत हुई है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वे लोग मौके पर पहुंच गए हैं. बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया गया है. हम लोग स्थानीय पुलिस के संपर्क में हैं, परिजनों को जो भी मदद चाहिए होगी वो मुहैया कराई जाएगी.
बकौल एडिशनल एसपी- 29 जनवरी को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि जनपद बहराइच में नियुक्त उपनिरीक्षक अंजनी राय जिनकी ड्यूटी महाकुंभ प्रयागराज में लगी थी, उनकी दोपहर करीब 12.00 बजे तबीयत खराब होने के कारण मृत्यु हो गई. इसकी सूचना तत्काल उनके परिजनों को दी गई. जिसपर परिजन मौके पर प्रयागराज पहुंच गए. संबंधित थाना स्तर से पंचायतनामा व पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की गई है. फिलहाल, बहराइच पुलिस प्रयागराज पुलिस के संपर्क में है, पुलिस के स्तर से समस्त आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक अंजनी राय मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले थे. वर्तमान में वह बहराइच में पोस्टेड में थे और परिवार गोरखपुर में रहता है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और पुलिस महकमे में शोक का माहौल व्याप्त हो गया. पहले तो महाकुंभ में हुई भगदड़ से उनकी मौत की अफवाहें उड़ीं लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि उनकी मृत्यु तबीयत खराब होने के कारण हुई.
राम बरन चौधरी