गुलाब का फूल लेकर DM ऑफिस पहुंचे मासूम छात्र, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

बांदा में कुछ मासूम छात्र गुलाब का फूल लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे और वो फूल ऑफिसर को दिए. फिर अफसर ने पूछा कि यह गुलाब का फूल किसलिए? इसके बाद बच्चों ने बताया उसको जानकर सभी हैरानी में पड़ गए. उन्होंने कहा कि सड़कों में पानी भरा है. दुसरो की छत्तों से निकलकर स्कूल जाना पड़ता है सर.

Advertisement
फरियाद लेकर पहुंचे थे छात्र. फरियाद लेकर पहुंचे थे छात्र.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में विरोध करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. मुहल्ले की सड़कों पर पानी भरा होने और गंदगी से परेशान स्कूली बच्चे गुलाब का फूल लेकर डीएम से फरियाद करने पहुंच गए. फिलहाल, मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट रमेश तिवारी ने उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल नगर पालिका के अधिकारी को कार्रवाई करने के आदेश दिए.

मामला शहर के सेदु तलैया हुसैन गंज का है. यहां के रहने वाले छात्र गुलाब का फूल लेकर डीएम से फरियाद करने पहुंच गए और ऑफिसर को गुलाब का फूल दिया. फिर अफसर ने पूछा कि यह गुलाब का फूल किसलिए? इसके बाद बच्चों ने बताया उसको जानकर सभी हैरानी में पड़ गए. उन्होंने कहा कि सड़कों में पानी भरा है. दुसरो की छत्तों से निकलकर स्कूल जाना पड़ता है सर.

Advertisement

दूसरों की छतों से जाना पड़ता है स्कूल

वहीं, मोहल्ले के रहने वाले मोइन खान ने बताया कि मोहल्ले वाले पिछले 4 सालों से परेशान है. परेशानी का कारण यह है कि सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है. दैनिक जीवन का पानी हमारे घरों में भर जाता है. इससे आने-जाने की सड़क से निकलना मुस्किल हो जाता है. बरसात में घरों में पानी भर जाता है. बच्चे स्कूल जाने के लिए दूसरों की छतों से जाते हैं. 

कई जगह शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई

अभिभावकों का आरोप है कि 2019 से लगातार नगरपालिका, डीएम ऑफिस, CM पोर्टल सब जगह शिकायत करके थक गए. मगर, किसी ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है, इसलिए आज बच्चे गुलाब का फूल लेकर डीएम को देने गए थे. सायद फरियाद सुनी जाए और उसका निवारण किया जाए. फिलहाल, मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है. 

Advertisement

मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने कही ये बात

DM ऑफिस में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट रमेश तिवारी ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 20 के कुछ बच्चे आए थे. उन्होंने कई समस्याओं से सम्बंधित एक शिकायती पत्र दिया है. उनकी समस्या जलभराव और सड़क की समस्या थी. उन्होंने गुलाब का फूल भी दिया. तत्काल नगरपालिका के सीओ को समस्या को हल करने के आदेश दिए हैं. जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement