'प्लेन में बम है!', टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर लिखी मिली धमकी, लखनऊ में हुई इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6650 में रविवार सुबह बम की धमकी मिलने के बाद विमान को एहतियातन लखनऊ डायवर्ट किया गया. प्लेन ने सुबह 9:17 बजे सुरक्षित लैंडिंग की. विमान में 230 यात्री, 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर सवार थे. इंडिगो के मुताबिक तय सुरक्षा प्रक्रिया के तहत तुरंत एजेंसियों को सूचना दी गई.

Advertisement
प्लेन के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर बम की सूचना लिखी मिली थी. (Photo: Representational) प्लेन के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर बम की सूचना लिखी मिली थी. (Photo: Representational)

अमित भारद्वाज

  • लखनऊ,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में रविवार सुबह बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद विमान को एहतियातन लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. विमान में 230 यात्री सवार थे, जिनमें 222 वयस्क और 8 बच्चे शामिल थे. इसके अलावा 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर भी मौजूद थे. 

इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 18 जनवरी 2026 को दिल्ली से बागडोगरा जा रही फ्लाइट संख्या 6ई 6650 में बम की सूचना मिली थी. तय सुरक्षा प्रक्रिया के तहत तुरंत संबंधित एजेंसियों को जानकारी दी गई और विमान को लखनऊ उतारा गया. एयरलाइन ने कहा कि वह जांच में पूरी तरह सहयोग कर रही है और यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. 

Advertisement

टिश्यू पेपर पर लिखी थी बम की बात

कंपनी ने साफ किया कि यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. बम की सूचना के बाद फ्लाइट में अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस के मुताबिक विमान के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर लिखा एक मैसेज मिला, जिसमें बम होने की बात कही गई थी. इसी के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया.

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि फ्लाइट में कुल 238 लोग सवार थे, जिनमें यात्री, पायलट और क्रू शामिल थे. विमान दिल्ली से बागडोगरा जा रहा था और आपात स्थिति में लखनऊ में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. फिलहाल विमान की गहन तलाशी ली जा रही है.

सुबह 9:17 बजे लखनऊ में उतरा विमान

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8 बजकर 46 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम की सूचना मिली थी. इसके बाद फ्लाइट ने सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर लखनऊ में सुरक्षित लैंडिंग की. लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षा बलों ने विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा किया. बम निरोधक दस्ता और सीआईएसएफ की टीमों ने जांच शुरू की. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर स्कैन किया गया और एयरपोर्ट पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement