UP: प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान, मंगलवार को ही घर से हो गए थे फरार

सहारनपुर में बुधवार को प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि दोनों मंगलवार से ही अपने घर से निकल गए थे. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अनिल कुमार भारद्वाज

  • सहारनपुर,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार को प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

मामला थाना रामपुरमनिहारान क्षेत्र का है. यहां के चुनैहटी रेलवे फाटक के समीप एक प्रेमी युगल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक लड़का मुकेश मलीपुर थाना चौकी क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं, लड़की अंजलि मविखुर्द की रहने वाली है.

Advertisement

मंगलवार को ही घर से निकले थे दोनों

बताया जा रहा है कि लड़की मंगलवार की रात को साढ़े 11 बजे के बीच अपने घर से निकल गई थी. वहीं, लड़का मंगलवार दोपहर को ही घर से निकल गया था. फिलहाल, पुलिस इसकी जांच करने में लगी है कि दोनों के मिलने के बाद क्या घटनाक्रम हुआ था.

बुधवार सुबह पांच बजे मिली मौत की सूचना 

मामले में  एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि बुधवार की सुबह 5 बजे के करीब चुनेटी चौकी इंचार्ज को स्टेशन मास्टर ने फोन किया. उन्होंने सूचना दी थी कि एक युवक और युवती रेलवे ट्रैक पर खड़े थे और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. 

इसके बाद तुरंत चौकी इंचार्ज मौके पर पर पहुंचे. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि प्रेम प्रसंग का मामला है. बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की कल से ही अपने घर से गायब थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement