'मैं 70 साल का हूं, मंत्री जी रिश्तेदार हैं...' डांसर को गोद में बैठाकर KISS करने वाले बलिया के BJP नेता की सफाई

बलिया के बीजेपी नेता बब्बन सिंह रघुवंशी ने डांसर के साथ अपना वीडियो वायरल होने के बाद साफ तौर पर इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता हैं. मैं 70 साल का हूं, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह मेरे रिश्तेदार हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में मैं टिकट के प्रबल दावेदार हूं, इसलिए मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
बलिया के बीजेपी नेता का डांसर के साथ वीडियो वारयल हो गया बलिया के बीजेपी नेता का डांसर के साथ वीडियो वारयल हो गया

अनिल अकेला

  • बलिया ,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

यूपी के बलिया जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और द सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. वीडियो में बब्बन रघुवंशी एक डांसर को गोद में बैठाकर उसे KISS करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बिहार में एक बारात का है, जहां महिला डांसर के साथ बब्बन सिंह की हरकतों को कैमरे में कैद कर लिया गया.

Advertisement

हालांकि वीडियो वायरल होते ही भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी ने साफ तौर पर इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता हैं.मैं 70 साल का हूं, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह मेरे रिश्तेदार हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में मैं टिकट के प्रबल दावेदार हूं, इसलिए मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 20 दिन पुराना है और यह घटना बिहार की एक बारात में घटी थी, जहां रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था. वीडियो में बब्बन सिंह एक महिला डांसर को गोद में बैठाते हैं और उसके साथ आपत्तिजनक तरीके से व्यवहार करते नजर आते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर बब्बन सिंह को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

बब्बन सिंह की सफाई: आज तक ऐसा नहीं हुआ

बब्बन सिंह रघुवंशी, जो वर्तमान में बलिया के द सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन हैं और खुद को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संभावित टिकट दावेदार बताते हैं ने स्पष्ट कहा कि मेरी उम्र 70 साल है, मैंने आज तक किसी महिला के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया. यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है.  बिहार में एक मैं एक बारात में गया था और वहां बांसडीह विधायक केतकी सिंह के पति के लोग थे. उन्हीं की यह सब साजिश है . इसे मोबाइल से एडिट करके बनाया गया है. यह मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश है. उन्होंने आगे कहा कि वह लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं और 93 में बांसडीह विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं.

मंत्री जी रिश्तेदार हैं, इसलिए टारगेट पर हूं

बब्बन सिंह ने साजिश का आरोप लगाते हुए एक और बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह मेरे रिश्तेदार है. बलिया जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर अब मंत्री जी से भी केतकी सिंह का मतभेद चल रहा है. संजय मिश्रा जिला अध्यक्ष बने हैं, तो ये लोग वहां विधानसभा के रहने वाले कनौजिया को जिलाध्यक्ष बनाना चाहती थी. वह नहीं बन पाए तो इसीलिए मेरी छवि खराब की क्योंकि हम भी संजय मिश्र को अध्यक्ष बनवाने के लिए जी जान से लगे थे. बब्बन सिंह का कहना है कि वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. डांसर जैसे आपकी गोद में  बैठी फिर आप उसके हाथों वगैरह टच कर रहे हैं इस पर बब्बन सिंह ने कहा कि यह सब फर्जी  है. आजकल तो कुछ भी मोबाइल से संभव है. 

Advertisement

मैंने तो डांसर को पैसे दिए थे

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बब्बन सिंह ने कहा कि वे बारात में आमंत्रित थे और कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कलाकारों को रिवाज के अनुसार कुछ पैसे दिए. उन्होंने यह भी कहा कि स्टेज पर मौजूद डांसर अपने आप उनकी तरफ आई थी.मैंने किसी को कुछ नहीं कहा. डांसर खुद पास आई और बैठ गई. रही बात KISS की, तो यह वीडियो पूरी तरह से एडिट किया गया है. मैं पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत करूंगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement