यूपी: घर में बच्चों को सुलाकर दुर्गा पूजा देखने गए थे मां-बाप, लौटे तो मंजर देख मच गई चीख-पुकार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक घर में मोमबत्‍ती से आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई. आग लगने से पूरे घर में धुआं भर गया. धुआं भरने से घर में मौजूद दो मासूम बच्‍चों की दम घुटने से मौत हो गई. दोनों बुरी तरह झुलस गए थे.

Advertisement
बहराइच: हादसे के बाद गांव में पसरा मातम बहराइच: हादसे के बाद गांव में पसरा मातम

राम बरन चौधरी

  • बहराइच ,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

यूपी के बहराइच में घर में सो रहे दो मासूम बच्चों की आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बिस्तर पर लेटे हुए थे. माता-पिता उन्हें सुलाकर पड़ोस में हो रहे दुर्गा पूजा कार्यक्रम में गए थे. इसी दौरान घर में मोमबत्ती से आग लग गई. जब वो लौटे तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है. 

बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला थाना बौंडी क्षेत्र अंतर्गत बैरिया गांव के बेहड़ा मजरे की है, जहां बीती रात ये दर्दनाक घटना हो गई. 

Advertisement

बता दें कि कि बद्री विशाल मिश्रा अपनी पत्नी तारा व दो मासूम बच्चों सत्या (6) और शनि (4) के साथ रहते थे. बीती रात विशाल पत्नी तारा संग पड़ोस में हो रही दुर्गा पूजा कार्यक्रम को देखने के लिए गए थे. वो अपने साथ बच्चों को भी ले गए थे. लेकिन देर तक चले कार्यक्रम के दौरान दोनों बच्चे सोने लगे. जिस पर विशाल अपने दोनो बच्चों को सुलाने के लिए घर आ गए. जबकि पत्नी तारा एक नवजात बच्चे के साथ कार्यक्रम में ही रुक गई. 

मोमबत्ती से घर में लगी आग

विशाल ने घर के कमरे में एक ही बिस्तर पर दोनो बच्चों को सुला दिया और उजाले के लिए सिरहाने रखे कूलर के ऊपर मोमबत्ती जलाकर रख दी और कमरा बंद कर वापस दुर्गा पूजा कार्यक्रम देखने चले गए. इधर जलती मोमबत्ती बिस्तर पर गिर गई जिससे आग लग गई. 

Advertisement

इस आग के चलते दोनो बच्चों की झुलसने से मौत हो गई. काफी देर बाद जब विशाल अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे तो कमरे से निकल रहे धुएं को देखकर हक्का-बक्का रह गए. उन्होंने कमरा खोला लेकिन तब तक दोनो बच्चों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों का पंचनामा कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

दम घुटना भी हो सकता है मौत का कारण 

इस घटना में मृतक बच्चों की उंगलियों के निशान कमरे की दीवार पर पाए गए हैं. जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है की आग लगने के बाद कमरे में काफी धुआं भर गया होगा और बच्चों ने कमरे से निकलने की भरपूर कोशिश की होगी. लेकिन कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण वो बाहर नहीं निकल सके. दुर्गा पूजा में साउंड की तेज आवाज के चलते बच्चों के चीख किसी को सुनाई नहीं दी. कुछ लोग बच्चों की मौत का कारण दम घुटना भी बता रहे हैं. 

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले पर महसी पुलिस क्षेत्राधिकारी जेपी त्रिपाठी ने बताया की दो मासूम बच्चों की दुखद मौत हुई है. अगर मृतक बच्चों के साथ कोई अन्य घर का सदस्य होता तो घटना को रोका जा सकता था. फिलहाल बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे यह तय हो सकेगा उनकी मृत्यु कैसे हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement