कार की स्टीयरिंग पर 7 फीट लंबा कोबरा देख लोग घबराए, फिर हुई 2 लड़कों की एंट्री

हरदोई में एक कार में सात फीट लंबा सांप देख लोगों में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने कोबरा को भगाने का प्रयास किया. मगर, वो स्टीयरिंग से हटकर पास की दीवार पर जा बैठा. यह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी किंग कोबरा को देखकर घबरा गए.

Advertisement
वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

यूपी के हरदोई में शहर में खड़ी एक कार में सात फीट लंबा सांप देख लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. सांप को वहां से निकालने के लिए पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी कोबरा देखकर घबरा गए. उन्होंने वन विभाग को सूचना दी. 

मामला हरदोई शहर कोतवाली इलाके धर्मशाला रोड का है. यहां नटवीर पुलिया के पास एक गैराज में एक कार खड़ी थी. उसकी स्टीयरिंग पर करीब 7 फीट लंबा कोबरा बैठा था. इसकी खबर आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते भारी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने कोबरा को भगाने का प्रयास किया.

Advertisement

किसी तरह दो युवकों ने सांप को कार से बाहर निकाला

मगर, वो स्टीयरिंग से हटकर पास की दीवार पर जा बैठा. यह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी किंग कोबरा को देखकर घबरा गए. उन्होंने वन विभाग को सूचना दी. इससे पहले वन विभाग की टीम आती मोहल्ले के दो युवकों ने किसी तरह सांप को कार से बाहर निकाला. 

7 फीट का सांप कोबरा प्रजाति का है- रेंजर वैभव त्रिपाठी

इसके बाद लड़कों ने तिरपाल डालकर सांप को पकड़ लिया. इसी बीच वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप लेकर चली गई. हरदोई रेंज के रेंजर वैभव त्रिपाठी ने बताया कि 7 फीट का सांप कोबरा प्रजाति का है. इसे ले जाकर सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया जाएगा.

दिसंबर में यूपी के बांदा जिले से सांप से जुड़ा हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया था. यहां एक कोबरा ने युवक को काट लिया था. इसके बाद युवक ने उस सांप को पकड़ लिया और सीधे अस्पताल पहुंचा था. वहां उसने डॉक्टरों को बताया कि इसी सांप ने उसे काटा है. सांप को देखते ही डॉक्टर के होश उड़ गए. मामला मटौंध थाना क्षेत्र के आलमखोर गांव का था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement