यूपी के इस गांव में होता है महिलाओं का दंगल, साड़ी में दिखाती हैं कुश्ती के दांव-पेंच, पुरुषों की एंट्री बैन

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर के एक गांव में सैकड़ों साल से ये परंपरा चली आ रही है. इसमें बुजुर्ग महिलाएं एक-दूसरे के साथ कुश्‍ती लड़ती हैं. ये परंपरा अंग्रेजी हुकूमत के टाइम से चली आ रही है.

Advertisement
हमीरपुर में महिलाओं का दंगल हमीरपुर में महिलाओं का दंगल

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर ,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

रक्षाबंधन के अगले दिन यूपी के हमीरपुर से अनोखी तस्वीर सामने आई. यहां साड़ी पहने महिलाएं दंगल में दो-दो हाथ करती नजर आईं. गांव में सैकड़ों साल से चली आ रही परंपरा के तहत इस दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें महिलाओं का जमावड़ा लगता है. साड़ी और घूंघट में गांव की सभी बहुएं और सास इस अनोखे दंगल में हिस्सा लेती हैं. यहां पर पुरुषो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित होता है. कुश्ती लड़ती महिलाओं के वीडियो सामने आए हैं. 

Advertisement

बता दें कि ये पूरा मामला हमीरपुर के बिवार थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवादा गांव का है. जहां बरसों पुरानी परंपरा को आज भी महिलाएं बखूबी निभा रही हैं. दंगल में शामिल बुजुर्ग महिलाओं के दांव-पेंच देख दर्शक वाह-वाह कर उठे. 

बताया जाता है कि अंग्रेजी हुकूमत से आत्मरक्षा के लिए उस वक्त गांव की महिलाओं ने दंगल के दांवपेंच सीखे थे. तभी से गांव में महिलाओं का दंगल कराने की परंपरा चली आ रही है. हर साल रक्षाबंधन पर दंगल की धूम मचती है, जिसमें गांव की महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. 

हालांकि, इस दंगल में पुरुषों की एंट्री पूरी तरह से बैन होती है. यहां महिलाएं साड़ी पहनकर और घूंघट डालकर एक दूसरे से कुश्ती लड़ती हैं. बीती रात (31 अगस्त) दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने इस दंगल में भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई. महिलाओं ने कुश्ती में अपना दमखम दिखाया तो वही गांव की सैकड़ो महिलाएं इस दंगल को देखने के लिए इकट्ठा हुईं. बाद में सरपंच ने विजेता को इनाम भी दिया. 

Advertisement

महिलाओं का ये दंगल पूरे बुन्देलखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां महिलाएं सैकड़ों साल पुरानी परंपरा का निर्वहन आज भी पूरी शिद्दत से कर रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement