UP: शराब के लिए नहीं दिए रुपये तो गांव के दबंगों ने दलित युवक के काट दिए दोनों कान, गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया

हमीरपुर जिले के सैदपुर गांव में शराब के लिए पैसा न देने पर दबंगों ने एक दलित युवक के दोनों कान काट डाले. युवक का नाम चरणदास है और उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया. पुलिस ने आरोपी पुक्कन और संदीप के खिलाफ एससीएसटी एक्ट और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

Advertisement
दबंगों ने दलित युवक के दोनों कान काटे दबंगों ने दलित युवक के दोनों कान काटे

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दबंगई की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में रहने वाले दलित युवक चरणदास अनुरागी ने बताया कि वह मंदिर गया था, तभी गांव के दबंग पुक्कन और संदीप शराब के लिए उससे पैसे मांगने लगे. चरणदास ने पैसा देने से मना किया तो आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और उसकी जेब से जबरन पैसे निकाल लिए.

Advertisement

इसके बाद दोनों आरोपी उसे पकड़कर गांव के मोक्षधाम की तरफ ले गए और धारदार हथियार से उसके दोनों कान काट डाले. चरणदास ने बताया कि एक कान मौके पर ही जमीन पर गिर गया जबकि दूसरा बुरी तरह से जख्मी हो गया. शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए. घायल अवस्था में चरणदास ने खुद डायल 112 और 108 एंबुलेंस को फोन कर पुलिस और मेडिकल टीम को बुलाया.

गांव के दबंगों ने काटे दलित के कान

पुलिस ने चरणदास को राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 

इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार पांडेय ने बताया कि चरणदास की तहरीर पर आरोपियों पुक्कन और संदीप के खिलाफ एससीएसटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement