उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पारिवारिक जमीन विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. 75 वर्षीय सत्यवीर सिंह की उनके ही पोते सचिन पवार (29) ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाली वारदात शनिवार देर रात पट्टी मदन कस्बे में हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है.
पुलिस के मुताबिक, सत्यवीर सिंह और उनका पोता सचिन लंबे समय से पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद कर रहे थे. शनिवार रात यह विवाद अचानक हिंसक हो उठा और गुस्से में आकर सचिन ने अपने दादा पर लाठी से ताबड़तोड़ वार कर दिए. गंभीर रूप से घायल सत्यवीर सिंह को तत्काल टिकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: UP के बागपत में प्रेम प्रसंग को लेकर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार
इसके बाद यहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मृतक के बेटे लोकेन्द्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया. बड़ौत सर्किल अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी सचिन पवार को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: ई-रिक्शा और ठेले पर घायलों को ले गए अस्पताल... बागपत हादसे के बाद का खौफनाक मंजर, अबतक 5 की मौत
aajtak.in