दो लड़कियों का एक ही लड़के पर आया दिल, परिवार बना रोड़ा तो तीनों घर से हुए फरार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो लड़कियों को एक ही लड़के से प्यार हो गया. जिसके बाद तीनों घर से फरार हो गए. इस बात की जानकारी एक लड़की के परिजनों को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को बरामद कर लिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रवि गुप्ता

  • गोरखपुर,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से कुछ नाबालिगों द्वारा प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां के शाहपुर थाना के अंतर्गत रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां एक नाबालिग लड़के के साथ घर से फरार हो गईं. इसके बाद उन्हीं लड़कियों में से एक के घर वालों ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में डॉक्टर Vs सिपाही विवाद गर्माया, अनशन पर बैठे बीजेपी MLC

पुलिस के मुताबिक गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र मानस नगर की रहने वाली दो लड़कियां, जो सहेली हैं. एक ही लड़के के साथ घर छोड़ने को राजी हो गईं. एक दिन दूध लेने के बहाने घर से बाहर निकली एक लड़की, जब दोबारा घर वापस नहीं आई तो उसके घर वालों ने पुलिस को तहरीर दी.

इसके बाद छानबीन करने पर पता चला कि उसी मोहल्ले में पास में रहने वाली एक और लड़की लापता है. इसके बाद जब पुलिस ने सर्विलांस और सीडीआर के माध्यम से छानबीन करना शुरू किया, तब पता चला कि दो लड़कियां, जो नाबालिग थीं, एक नाबालिग लड़के के साथ भाग गईं थीं.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ झील के बीच करें सेलिब्रेशन! गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनकर तैयार, देखें फोटो

Advertisement

दोनों लड़कियों को एक ही लड़के से था प्यार

मिली जानकारी के अनुसार दोनों लड़कियों के एक ही लड़के से प्यार था. यही वजह थी कि तीनों एक साथ रहना चाहते थे. लेकिन घरवालों के विरोध व डर से तीनों ने घर छोड़कर भागने का फैसला किया.एक लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सर्विलांस और सीडीआर की मदद से तीनों को बिहार के हथुआ से बरामद कर लिया. इसके बाद दोनों लड़कियों को परिजनों को सौंप दिया. जबकि नाबालिग लड़के के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement