जींस-टीशर्ट पहने 4 लड़कियां बलिया में क्यों मांग रहीं भीख... आधार में गुजरात का एड्रेस, क्या है इनकी कहानी?

यूपी के बलिया में सड़क किनारे जींस और टीशर्ट पहने चार लड़कियां भीख मांगती मिलीं. ये लड़कियां गुजरात से आई हुई हैं और बलिया रेलवे स्टेशन के पास धर्मशाला में रह रही हैं. पुलिस ने इन्हें महिला थाने में भेजकर जांच शुरू कर दी है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या ये लड़कियां किसी मानव तस्करी का शिकार हैं या किसी अन्य मजबूरी में फंसी हैं.

Advertisement
सूचना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस, सूचना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस,

अनिल अकेला

  • बलिया,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

UP News: बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जींस और टीशर्ट पहने चार लड़कियां सड़क किनारे लोगों से भीख मांगती मिलीं. ये लड़कियां गुजरात से आई हुई हैं और बलिया रेलवे स्टेशन के पास किसी धर्मशाला में रह रही हैं. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, बलिया सिकंदरपुर नेशनल हाइवे पर भीख मांगती चार लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि ये लड़कियां न केवल रास्तों पर खड़ी होकर भीख मांग रही थीं, बल्कि उनके पास 10 रुपये की किताब भी थी, जिसे वे बेच भी रही थीं. इनके आधार कार्ड गुजरात के हैं.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि महिला थाने में इन लड़कियों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है, ताकि पहचान और उनके बारे में जानकारी पता चल सके. बड़ा सवाल यह है कि आखिर ये लड़कियां इतनी दूर गुजरात से बलिया कैसे आईं और क्या वजह रही कि उन्हें सड़क पर भीख मांगनी पड़ी? क्या वे अपने घर से भागकर आई हैं या किसी मजबूरी में फंसी हैं? इनके परिवार वालों का कोई पता है या नहीं? ये सभी सवाल पुलिस के सामने हैं और इन्हीं पहलुओं की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सीहोर में कॉलेज हॉस्टल से लड़की लापता, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाए आरोप

स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. पुलिस अब महिला थाना के माध्यम से जांच कर रही है कि क्या ये लड़कियां किसी मानव तस्करी के शिकार तो नहीं हैं या किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधि में फंसी हुई हैं. अधिकारियों का कहना है कि लड़कियों के बारे में छानबीन करने के साथ उनके परिवार वालों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

सुखपुरा थानाध्यक्ष ने कहा कि यह लड़कियां गुजरात से आईं हैं. बलिया के अन्य चौराहों और मार्गों पर जींस टीशर्ट पहनकर लोगों से भीख मांगने का काम कर रही है. ये लड़कियां कोई रसीद दिखाकर या कोई कार्ड दिखाकर भीख मांग रही हैं. उनका आधार कार्ड गुजरात का है. लड़कियां सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वाले लोगों को रोककर भीख मांग रही हैं. ये अपने पास एक 10 रुपये की किताब भी रखे हैं. वह भी वो बेच रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement