फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, अकेले में मिलने बुलाया, फिर.... ऐसे महिला के जाल में फंसे सिपाही

Kanpur News: फ़ेसबुक पर दोस्ती हो जाने के बाद वो सिपाही को घर पर मिलने के बहाने बुलाती थी. फिर स्पाई कैमरा से उनका वीडियो बना लेती थी. बाद में यही वीडियो दिखाकर वो ब्लैकमेलिंग का खेल खेलती थी.

Advertisement
कानपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला कानपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

कानपुर में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो शादी का झांसा देकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ठगती थी. महिला पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती करती थी फिर वीडियो बनाकर सामने वाले को ब्लैकमेल करती थी. उसके जाल में आम लोगों से लेकर खुद पुलिसवाले भी फंस चुके थे. उसने कई सिपाहियों को चूना लगाया था. लेकिन अब आरोपी महिला पुलिस के शिकंजे में है.   

Advertisement

पकड़ी गई महिला का नाम संगीता पाल है. वो कानपुर देहात के रसूलाबाद की रहने वाली है. बीते दिन कल्याणपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. दरअसल, शिवम पाल नाम के एक सिपाही ने संगीता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिवम ने बताया कि वह सीतापुर जेल में तैनात है. संगीता ने फेसबुक पर उससे दोस्ती की. बातचीत के बाद मिलने के लिए कानपुर के कल्याणपुर स्थित अपने घर बुलाया.  

सिपाही का वीडियो बना लिया था

वहां उसने स्पाई कैमरे से सिपाही शिवम पाल के साथ एक इंटीमेट वीडियो बना लिया. और फिर शादी करने का दबाव बनाने लगी. जब शिवम ने शादी से इनकार किया तो संगीता ने 10 लाख रुपये की डिमांड कर दी. शादीशुदा शिवम समझ गए कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. बाद में छानबीन करने पर पता चला कि संगीता ने इस तरह का एक कांड मध्य प्रदेश में भी किया था.  

Advertisement

उसने एमपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार यादव को भी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती के जाल में फंसाया था. फिर उसे शादी के नाम पर ब्लैकमेल किया. बताया जा रहा है कि संगीता ने विनय से दो लाख रुपये ऐंठे. साथ ही वह उससे 6 हजार रुपये हर महीने खर्चा भी लेती थी. 

संगीता की क्राइम कुंडली 

इस पूरे मामले में कल्याणपुर के इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि संगीता पाल ने 2017 में सबसे पहले कानपुर देहात के अकबरपुर के रहने वाले आनंद बाबू से शादी की थी. लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसने अपने ससुरालवालों को परेशान करना शुरू कर दिया. उसने अपनी सास के अकाउंट में जमा तीन लाख रुपये निकाल लिए और कल्याणपुर में एक घर लेकर रहने लगी. 

इसके बाद उसने फेसबुक के माध्यम से सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को ब्लैकमेल करना शुरू किया. ज्यादातर वह पुलिस के सिपाहियों को ही शिकार बनती थी. पहले संगीता उन्हें अपनी तरफ से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी, फिर अपनी आकर्षक फोटो भेजकर उनको जाल में फंसाती थी. 

दोस्ती की, फिर घर बुलाया, ऐसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल 

वह सिपाहियों को पहले अपने घर पर बुलाती थी. वहां उनसे प्रेम का नाटक करती थी. इसी दौरान स्पाई कैमरे से अंतरंग वीडियो बना लेती थी. फिर इस वीडियो के नाम पर सामने वाले को ब्लैकमेल कर ठगती थी. मध्य प्रदेश के कॉन्स्टेबल विनय से उसने ब्लैकमेलिंग करके एक दो लाख रुपया लिया. इसके बाद सीतापुर में पोस्टेड सिपाही शिवम पाल से भी 10 लाख की डिमांड की.  

Advertisement

फिलहाल, पुलिस संगीता के सोशल मीडिया अकाउंट को चेक करके यह जानने की कोशिश कर रही है उसने फेसबुक से कितने लोगों को अब तक शिकार बनाया है. साथ ही इस ब्लैकमेलिंग के रैकेट में और कौन-कौन शामिल है. पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, अभी तक संगीता का पहले से शादीशुदा होना और फिर दो सिपाहियों को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement