गाजियाबाद में घड़ी के शोरूम पर चोरों का धावा, उड़ाईं 3 करोड़ की घड़ियां

इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-2 में स्थिति एक घड़ी के शोरूम को चोरों ने निशाना बनाया है, जहां से चोर रात के अंधेरे में करोड़ों की घड़ियां चुराकर ले गए. ये पूरी घटना शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement
शोरूम में जांच करती पुलिस. शोरूम में जांच करती पुलिस.

aajtak.in

  • गाजियाबाद,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-2 में स्थिति एक घड़ी के शोरूम को चोरों ने निशाना बनाया है, जहां से चोर रात के अंधेरे में करोड़ों की घड़ियां चुराकर ले गए. ये पूरी घटना शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि  इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अहिंसा खंड 2 इलाके में स्थित साई क्रिएशन नामक शोरूम में चोरी की घटना की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम को जांच में पता चला कि चोरों ने शोरूम से करोड़ों की घड़ियों पर हाथ साफ कर दिया.

पुलिस ने बताया कि चोरों के गैंग ने शोरूम को शनिवार देर रात और रविवार सुबह के दरमियान निशाना बनाया. आज सुबह जब शोरूम खुलने से पूर्व जब शोरूम के मालिक ने सीसीटीवी कैमरे को अपने मोबाइल पर देखा तो उसके होश उड़ गए. शोरूम के काउंटर खाली थे और डिस्प्ले में लगी करोड़ों रुपये कीमत की घड़ियां गायब थी. इस पूरे मामले में शोरूम के मैनेजर मुकुंद शर्मा ने बताया की चोरी गई घड़ियों की कीमत 2 करोड़ से 3 करोड़ रुपए के बीच हैं. 

Advertisement

'जांच के लिए गठित की तीन टीमें'

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पर आज सुबह करीब 11 बजे एक तहरीर मिली, जिसके अनुसार कनावनी चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले साईं क्रिएशन्स जो कि घड़ियों का शोरूम है. अज्ञात चोरी द्वारा शोरूम का शटर उठाकर शोरूम से घड़ियां चोरी कर लीं. आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर, खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जो मामले की जांच कर रही हैं.

वहीं, शोरूम के मैनेजर मुकुंद शर्मा ने बताया कि रात को हम लोगों शोरूम को लॉक करके थे, लेकिन सुबह आए तो शटर बाहर से मुड़ा हुआ था. उन्होंने यह भी बताया कि शोरूम मालिक हर रोज सुबह कैमरे की टाइमिंग देखने के लिए फोन पर कैमरे चेक करते है तो उन्होंने कहा कि शोरूम के अंदर कुछ हुआ है तुम लोग शोरूम मत खोलना. इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को फोन किया. हमारे शोरूम में काफी महंगे ब्रांड की घड़ियां थी, जिन्हें चोर अपने साथ ले गए.

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी शोरूम के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं. चोरों ने शोरूम में दाखिल होते वक्त अपने चेहरों पर मास्क पहना हुआ था.

Advertisement

'दो पुलिस अधिकारी निलंबित'

इसके इतर शिप्रा और कनावनी के बीच स्थित नोएडा के श्याम सुंदर गुप्ता के घड़ी शोरूम में चोरी की घटना के मामले में दो पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में इंदिरापुरम के थाना इंचार्ज जितेंद्र दीक्षित और कनावनी के पुलिस चौकी प्रभारी लाल चंद कनौजिया को सस्पेंड कर दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement