UP: शख्स के पेट में हो रहा था दर्द, X-ray कराया तो निकला सेक्स टॉय

डॉक्टर ने बताया कि मरीज की उम्र करीब 45 साल थी वो गुजरात से इलाज कराने यहां आया था. मरीज के पेट में दर्द था और वह मल भी त्याग नहीं कर पा रहा था. एक्सरे के बाद पता चला कि मरीज के पेट में कुछ चीज फंसी हुई है. मरीज ने डॉक्टर को बताया कि उसने अपनी गुदा से बाह्य वस्तु डाली थी.

Advertisement
युवक के पेट में फंसा Sex toy युवक के पेट में फंसा Sex toy

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स के पेट में Sex toy फंस गया. जिसके बाद उसके पेट में दर्द उठा और मल त्यागने करने में उसे दिक्कत आने लगी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज के एक्सरे के बाद पता चला कि उसके पेट में Sex toy फंसा हुआ है. तुंरत ही मरीज की सर्जरी की गई और उसे बाहर निकाला गया. 

Advertisement

डॉक्टर ने बताया कि मरीज की उम्र करीब 45 साल थी वो गुजरात से इलाज कराने यहां आया था. मरीज के पेट में दर्द था और वह मल भी त्याग नहीं कर पा रहा था. एक्सरे के बाद पता चला कि मरीज के पेट में कुछ चीज फंसी हुई है. मरीज ने डॉक्टर को बताया कि उसने अपनी गुदा से बाह्य वस्तु डाली थी. इसके बाद कोलोनोस्कोपी उसे निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. क्योंकि बह्य वस्तु चिकनी और फिसलन भरी थी. 

डॉक्टर ने सर्जरी के जरिए युवक के पेट से सेक्स टॉय निकाला

शख्स के पेट में फंसा  Sex toy

इसके बाद अस्पताल के विशेषज्ञ सर्जन विजय पांडेय और गैस्ट्रोएंटोलाजिस्ट डॉक्टर कुणाल दास ने एक लंबी चिकित्सीय प्रक्रिया के बाद सर्जरी के जरिए मरीज के पेट में फंसे Sex toy को बाहर निकाला गया.

Advertisement

डॉक्टर ने सर्जरी के जरिए Sex toy निकाला

इलाज करने वाले डॉक्टर के अनुसार ऐसे मामले अक्सर कम ही देखने में आते हैं हालांकि तस्करी रैकेट और अपराधियों द्वारा किसी वस्तु को छुपाने के दौरान ऐसे मामले सामने आने जरुर आते हैं. डॉक्टर कुणाल दास ने बताया कि मरीज के सफल ऑपरेशन के बाद उसे कुछ दिन ऑब्जरवेशन में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement