नोएडा में पुलिस कमिश्नर का एक्शन, 2 थाना प्रभारी को हटाया, 6 चौकी इंचार्ज सस्पेंड

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लेते हुए 2 थाना प्रभारी और 6 चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में ढिलाई बरतने वाले थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लेते हुए 2 थाना प्रभारी और 6 चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में ढिलाई बरतने वाले थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की गई है.

इन पर हुई कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग में एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह को उनके पद से हटा दिया है और उन्हें RTC से संबद्ध कर दिया है. वहीं, नॉलेज पार्क के SO विपिन कुमार को अवैध खनन की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई न करने के चलते पद से हटा दिया है और उन्हें मुख्यालय भेज दिया गया है. इसके अलावा दनकौर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क और ईकोटेक-3 के थाना प्रभारियों को भी सख्त चेतावनी दी गई है. इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement

ट्रैफिक जाम पर निगरानी रखने के निर्देश
इसके अलावा ट्रैफिक जाम की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ADCP (L/O) को एक हफ्ते का विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने थानों और चौकियों में तय समयावधि पूरी कर ली है, उनका 15 दिनों के भीतर स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाए.

इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने आगामी मोहर्रम और कांवड़ यात्रा जैसे संवेदनशील त्योहारों के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को प्राथमिकता देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement