UP: बेटी की शादी के लिए जमा किए पैसे जुए में हारा पिता, फिर उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बेटी की शादी के लिए इकट्ठा किए गए रुपये जुए में हारने के बाद पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की गई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

सूरज सिंह

  • कानपुर,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में तंगी से जूझ रहे एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी. ग्रामीणों ने शव को गांव के बाहर पेड़ से लटका देखा, तो सभी सन्न रह गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम के साथ जांच की जा रही है. साथ ही मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई है.

Advertisement

मामला शिवली कोतवाली क्षेत्र के ककरमऊ गांव का है. यहां के रहने वाले 45 वर्षीय किसान शिव बहादुर दिवाकर शनिवार सुबह घर से कुछ काम की बात कहकर घर से निकला था . घर से निकले के बाद वह गांव के बाहर खेत में आम के पेड़ से गमछा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने जब उनके शव को देखा, तो उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी. 

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: ब्लेड से की पत्नी और 11 साल के बेटे की हत्या, सुसाइड की कोशिश… कारोबारी ने डायरी में लिखी वजह   

'जुए में हार गए थे डेढ़ लाख रुपये'

मृतक की पत्नी मोहिनी, बेटी खुशी और प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है. चचेरे भाई राजाराम ने पुलिस को बताया कि बेटी खुशी की शादी अगले महीने होनी थी. शिवबहादुर ने करीब डेढ़ लाख रुपये इकठ्ठा किए थे . वह उन पैसे को कुछ दिन पहले जुए में हार गए थे. इससे वे परेशान रहने लगे थे. परिजनों ने काफी समझाया था कि चिंता मत करो. कुछ न कुछ इंतजाम हो जाएगा. मगर, उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी. 

Advertisement

मामले में SHO ने कही ये बात

शिवली कोतवाली के एसएचओ संजय गुप्ता ने बताया कि आर्थिक की वजह से शिव बहादुर दिवाकर ने आत्महत्या की है. मामले में फोरेंसिक टीम के साथ जांच की जा रही है. साथ ही मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement