उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें 45 वर्षीय व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई. पुलिस के अनुसार, कार का टायर फट गया, बावजूद इसके ड्राइवर उसे करीब दो किलोमीटर तक चलाते हुए ले गया. जब कार को आगे नहीं ले जाया जा सका, तो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
पीलीभीत पुलिस ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब 9 बजे हुई, जब अमरिया क्षेत्र के बरपुरा गांव के शमशेर खान, उनकी 18 वर्षीय बेटी कशिश और 40 वर्षीय पत्नी नसीम बेगम बरेली में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वे हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरिया कस्बे में एक विवाह हॉल के पास पहुंचे थे, तभी एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
मामले में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अमरिया कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. इसके बाद परिवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां शमशेर और कशिश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, नसीम का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल, आगे की जांच-पड़ताल जारी है. टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.
aajtak.in