फतेहपुर में वली शाह बाबा की मजार तोड़ने पर पुलिस का एक्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में वली शाह बाबा की मजार तोड़ने के मामले में पुलिस ने 5 नामजद और 4 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. मुख्य आरोपी नरेंद्र हिंदू को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में कार्रवाई की है.

Advertisement
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo: Screengrab) पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में वली शाह बाबा की मजार तोड़ने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव के पास 23 दिसंबर की शाम हुई घटना के बाद दारोगा की तहरीर पर पुलिस ने 5 नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में मुख्य आरोपी नरेंद्र हिंदू को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार मजार तोड़ने, सांप्रदायिक भड़काऊ भाषण देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और विशेष धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 298, 301, 196 और 324(4) के तहत दर्ज की गई है.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

घटना के संबंध में बताया गया कि 23 दिसंबर की शाम बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता नरेंद्र हिंदू सहित करीब आठ लोगों ने मजार में तोड़फोड़ की थी. बताया गया कि यह कृत्य बांग्लादेश में एक हिंदू युवक को जलाकर मारने की घटना से नाराजगी के बाद किया गया. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था, जिसके चलते पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की.

पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू कथित तौर पर भड़काऊ बयान देते हुए दिखाई दिया. वीडियो में वह यह कहते नजर आया कि भारत में जेहादी मानसिकता नहीं चलेगी और यहां रहने वालों को वंदे मातरम और राष्ट्रगान का सम्मान करना होगा. उसने यह भी कहा कि भारत में संविधान और भारत माता के प्रति समर्पण जरूरी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement