ऑफिस से घर पहुंची मां, बेटी की दर्दभरी दास्तां सुनकर उड़ गए होश

फतेहपुर जिले में एक लड़के ने घर में घुसकर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उसने बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं उसने लड़की की बहन के साथ भी बदसलूकी की. वहीं, मां के घर पहुंचने पर बेटी ने आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर महिला के होश उड़ गए. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर ,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

यूपी के फतेहपुर जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग लड़की की पिटाई करने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पर छेड़खानी, मारपीट सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. 

गौरतलब है कि गुरुवार को युवक विमल ने घर में घुसकर एक लड़की के साथ छेड़खानी की घिनौनी हरकत की थी. विरोध करने पर युवक ने डंडे से उसकी बर्बरता से पिटाई कर दी थी. पीड़िता की मां की शिकायत के बावजूद पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए पल्ला झाड़ लिया था. इसके बाद घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के होश उड़ गए और केस दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 

Advertisement

बता दें की थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला सरकारी विभाग में कार्यरत है. वो ऑफिस गई थी और दो बेटियां घर में अकेली थीं. छोटी बेटी घर में काम कर रही थी तभी पड़ोस का रहने वाला विमल घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर उसने युवती को घसीटकर पीटा. चीख-पुकार सुनकर उसकी बहन मौके पर पहुंचीं. उसके साथ भी युवक ने हाथापाई की.  

तभी आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक के चंगुल से लड़की को छुड़ाया. इस दौरान मौका पाकर युवक फरार हो गया. जब पीड़िता की मां घर पहुंची तो बेटियों ने पूरी दास्तां बताई. इसके बाद पीड़िता की मां बच्चियों को लेकर थाने गई और युवक के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने महज शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए युवक को छोड़ दिया. 

Advertisement

पुलिस के चंगुल से छूटा युवक दोबारा पीड़िता के घर पहुंचा और गाली गलौज की. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद शुक्रवार को पीड़िता की मां ने एसपी ऑफिस पहुंचकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement