Farrukhabad: बहन की शादी वाले दिन तीन भाइयों की मौत, एक ही बाइक पर बैठकर जा रहे थे तीनों, तभी लोडर ने मार दी टक्कर

फर्रुखाबाद में लोडर की टक्कर से बाइक सवार तीन भाइयों की मौत हो गई. तीनों मौसेरी बहन की शादी में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे.

Advertisement
फर्रुखाबाद: हादसे के बाद मौजूद पुलिसकर्मी फर्रुखाबाद: हादसे के बाद मौजूद पुलिसकर्मी

फिरोज़ खान

  • फर्रुखाबाद ,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में लोडर की टक्कर से बाइक सवार तीन भाइयों की मौत हो गई. तीनों मौसेरी बहन की शादी में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते हादसे का शिकार हो गए. जैसे ये खबर उनके घर पहुंची वहां कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  

बता दें कि फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में बीती रात लोडर की टक्कर से बाइक सवार एटा निवासी दो सगे भाई अजीत व सर्वेश और उनके मौसेरे भाई अभिषेक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसपर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. 

Advertisement

आधार कार्ड से हुई पहचान 

मृतकों की शिनाख्त उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई. जिसके बाद मृतकों के परिजनों को दुखद जानकारी दी गई. जिसे सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल, पुलिस बाइक को टक्कर मारने वाले लोडर चालक की तलाश कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक, एटा जनपद निवासी अजीत और सर्वेश (सगे भाई) व उनका मौसेरा भाई अभिषेक अपने मौसेरी बहन की शादी में नबाबगंज क्षेत्र के सितवनपुर गांव बाइक से आए थे. बारात में शामिल होकर तीनों देर रात वापस अपने गांव जसथपुर जा रहे थे. तभी मेरापुर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में सड़क पर तेज़ रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी. लोडर की टक्कर से बाइक सवार तीनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. 

मामले में सीओ कायमगंज सतेंद्र कुमार ने बताया कि थाना मेरापुर क्षेत्र के संकिसा तिराहे पर बीती रात तीन युवक बाइक से एटा की ओर जा रहे थे तभी ओवरटेक करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनो युवकों की मौत हो गई. मृतको के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके पर शांति व्यवस्था है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement