दो जवान बेटों के साथ सिचाईं कर रहा था किसान, करंट लगने से तीनों की हुई मौत

बांदा में सिंचाई कर रहे किसान और उसके दोनों बेटों की करंट लगने मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते यह हदसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही SDM रविंद्र कुमार और DSP राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. इस दुर्घटना के चलते पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement
किसान और उसके दो जवान बेटों की करंट लगने से हुई मौत किसान और उसके दो जवान बेटों की करंट लगने से हुई मौत

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक परिवार को उजाड़ दिया. खेत में करंट की चपेट में आने से किसान पिता और उसके दो जवान बेटों की दर्दनका मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तीनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्मट के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

करंट लगने से किसान और उसके बेटों की मौत

जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते खेत में बने ट्यूबवेल में करंट आ गया. इसकी चपेट में एक युवक आया. उसे बचाने के लिए पास खड़े पिता और भाई ने कोशिश की. मगर वो दोनों भी करंट की चपेट में आ गए. देखते ही देखते तीनों की मौत हो गई. इस घटना से गांव में मातम का माहौल है. 

यह दुर्घटना मामला बबेरू तहसील के परसौली गांव में हुई. किसान अपने दोनों बेटों के साथ खेत में सिचांई कर रहा था. रुक रुक बारिश की वजह से कटी तार में करंट आ गया और बुजुर्ग किसान अपने दोनों जवान बेटों के साथ उसकी चपेट में आ गया. तीनों मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई.  

ट्यूबवेल की स्पोर्टिंग वायर में करेंट आने से हुई मौत

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही SDM रविंद्र कुमार और DSP राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. DSP राकेश कुमार ने बताया कि ट्यूबवेल की स्पोर्टिंग वायर में करेंट आने की वजह से किसान  गोरेलाल उनके दो बेटे दीपू यादव और अतुल यादव की मौत हो गई. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement