इटावा: कथावाचक पत्नी का गला घोटा, चटाई में लपेटी लाश, फिर खुद को घायल कर पुलिस से बोला- मुझे मारकर भाग गई

इटावा जिले में कथावाचक बबली शास्त्री की हत्या से सनसनी फैल गई. बबली की हत्या गला घोटकर की गई थी. उसकी लाश घर में चटाई से लिपटी हुई मिली. दो दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया.

Advertisement
इटावा में पति ने की पत्नी की हत्या (सांकेतिक फोटो) इटावा में पति ने की पत्नी की हत्या (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • इटावा ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कथावाचक बबली शास्त्री की हत्या से सनसनी फैल गई. बबली की हत्या गला घोटकर की गई थी. उसकी लाश घर में चटाई से लिपटी हुई मिली. दो दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतका का पति सचिन है. 

दरअसल, इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र निवासी सचिन ने करीब 7 साल पहले बबली से शादी की थी. उनके बच्चे भी हैं. लेकिन बीते कुछ समय से दंपति में विवाद चल रहा था. इसी कलह के चलते सचिन ने पहले तो बबली का गला का घोट दिया फिर फिर चाकू से खुद का भी गला काट लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी कि बबली उसपर हमला कर के फरार हो गई है. लेकिन पुलिस के सामने उसकी ये फर्जी कहानी ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 16 मई को सचिन ने पत्नी का गला घोटने के बाद खुद पर हमला कर अपने गले को भी काट लिया. इसके बाद सचिन 2 दिन तक पुलिस को गुमराह करता रहा कि पत्नी उस पर हमला कर भाग गई है. मगर पुलिस को सचिन पर शक हुआ, क्योंकि उसके बयान हालातों से मेल नहीं खा रहे थे. ऐसे में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया. बीते रविवार को बबली का शव बंद कमरे में चटाई से लिपटी हुई मिला. 

गौरतलब है कि पुलिस ने शुरुआती तौर पर सचिन की बातों पर यकीन कर लिया था. पुलिस को लगा कि बबली ने ही सचिन पर हमला किया है. लेकिन सचिन के अलावा किसी ने बबली को घर से बाहर जाते नहीं देखा. कहीं पर उसकी मौजूदगी भी नहीं मिली. ऐसे में सचिन पर शक पर गहरा गया. जब पुलिस ने सचिन के घर का ताला तोड़ा, तो भीतर चटाई से लिपटा कथावाचक बबली शास्त्री का शव मिला.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement