अंबेडकरनगर और अयोध्या में लगेगा रोजगार मेला, 70 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य

यूपी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साढ़े सात साल में सरकारी नौकरी के साथ-साथ निजी कंपनियों में भी युवाओं को रोजगार के अवसर दिए गए हैं. बड़े रोज़गार मेले के अलावा हर ज़िले में रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को निजी कंपनियों में नियोजित किया गया है.

Advertisement
यूपी के अंबेडकरनगर और अयोध्या में रोजगार मेला लगेगा यूपी के अंबेडकरनगर और अयोध्या में रोजगार मेला लगेगा

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

यूपी सरकार के मिशन रोज़गार के तहत रामनगरी अयोध्या में रोज़गार मेले का आयोजन किया जाएगा. 18 अगस्त को अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोज़गार मेले का उद्घाटन करेंगे. इसमें 100 से ज़्यादा कंपनियां शामिल होंगी होगी. इस मेले में 50 हज़ार से ज़्यादा युवाओं को रोज़गार देने का लक्ष्य रखा गया है, इससे पहले 17 अगस्त को अंबेडकरनगर में भी रोज़गार मेला आयोजित किया जाएगा. इसमें  21 हज़ार पदों को भरने का टारगेट रखा गया है. 

Advertisement

यूपी सरकार ने रामनगरी में युवाओं को रोज़गार मेले के ज़रिए सीधे रोज़गार देने की पहल की है. 18 अगस्त को अयोध्या के कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में रोज़गार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीधे युवाओं से रूबरू होंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी का 15 दिन में ये तीसरा अयोध्या दौरा होगा. 

रोजगार मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा किया जाएगा. अयोध्या में रोज़गार मेले से 50 हज़ार से ज़्यादा रिक्तियों को भरे जाने का लक्ष्य रखा गया है. अलग-अलग सेक्टर की 100 से ज़्यादा कंपनियां इसमें शामिल होंगी. अडाणी ग्रुप, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, फ्लिपकार्ट, होंडा, एक्सेंचर, लावा, नोकिया और सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियां मेले में शिरकत करेंगी. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और ITI से प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों के साथ अन्य युवा भी इसमें शामिल हो सकेंगे. 

Advertisement

इससे पहले 17 अगस्त को अंबेडकरनगर में भी रोज़गार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें 46 कम्पनियां शामिल होंगी. इस रोज़गार मेले से 21 हज़ार पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है. लिहाजा 17-18 अगस्त को बड़ी संख्या में युवाओं को वॉक इन इंटरव्यू के जरिए रोज़गार दिया जाएगा.

यूपी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साढ़े सात साल में सरकारी नौकरी के साथ-साथ निजी कंपनियों में भी युवाओं को रोजगार के अवसर दिए गए हैं.  बड़े रोज़गार मेले के अलावा हर ज़िले में रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को निजी कंपनियों में नियोजित किया गया है. पिछले साढ़े सात साल में 6.5 लाख से ज़्यादा सरकारी और संविदा के माध्यम से 3.5 लाख युवाओं को नौकरी से जोड़ा गया है, जबकि क़रीब 2 करोड़ निजी रोज़गार और एमएसएमई के तहत रोज़गार उपलब्ध कराया जा चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement