UP: कानपुर में मंदिर निर्माण को लेकर विवाद, स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

कानपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर गिराने के संबंध में निर्देश दिए जाने का दावा किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है.

Advertisement
कानपुर नगर निगम की फाइल फोटो कानपुर नगर निगम की फाइल फोटो

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

कानपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर गिराने के संबंध में निर्देश दिए जाने का दावा किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है.

जानकारी के मुताबिक, निराला नगर ग्राउंड के पास हनुमान मंदिर बना है. यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. आरोप है कि बीते दिन मेयर शहर के भ्रमण के लिए निकली थीं. वे मंदिर पहुंचीं तो वहां लोगों ने स्वागत किया. इस बीच, मेयर ने निर्माण कार्य देखा तो उन्हें कुछ स्ट्रक्चर ठीक नहीं लगा. स्थानीय लोग दावा करते हैं कि मेयर ने उस हिस्से को गिराने का आदेश दे दिया. इस पर लोगों ने निराशा जाहिर की और विरोध जताया.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर अभी सिर्फ एक मंजिल ही बना है. नाराज लोगों ने विरोध जताया. श्रद्धालुओं का आरोप है कि चुनाव से पहले जब मेयर यहां आई थीं तो उन्होंने भी मंदिर बनवाने के लिए कहा था. जब हम लोगों ने मंदिर की छत बनवा दी तो उन्होंने आज आकर नाराजगी जताई. 

स्थानीय लोग बोले- सड़क पर उतरेंगे

लोगों का कहना है कि हम लोग विरोध करेंगे और सड़कों पर बैठेंगे. मंदिर को नहीं गिरने देंगे. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी अपना बुलडोजर लेकर मंदिर की तरफ बढ़े तो लोगों ने विरोध तेज कर दिया. जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी पीछे हट गए.  इस मामले में मौके पर पहुंचे अधिकारी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement