'हम परीक्षा देकर आ रहे थे, तो गुंडे हमें दौड़ाने लगे...' देवरिया में जान बचाकर भागीं छात्राओं की आपबीती

UP News: ये शर्मनाक और डरा देने वाली घटना यूपी के देवरिया की है. यहां दो लड़कियां स्कूल से लौट रही होती हैं, तभी बाइक पर सवार चार गुंडे उनका पीछा करते हैं. छेड़छाड़ करते हैं. खींचकर खेत में ले जाने की कोशिश करते हैं. लड़कियां जान बचाकर भागती हैं. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़ते हैं और इस तरह बच्चियों की जान बच पाती है. ये पूरी कहानी पीड़ित छात्राओं ने बयां की है.

Advertisement
घटनास्थल पर मौजूद लोग. घटनास्थल पर मौजूद लोग.

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) में जो घटना हुई है, वो बेहद शर्मनाक और डराने वाली है. यहां स्कूल से लौट रही आठवीं में पढ़ने वाली 2 छात्राओं के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ की गई. यह पूरी वारदात CCTV में कैद हुई है. बाइक सवार 4 गुंडे छात्राओं का पीछा कर रहे थे. इस दौरान डरी-सहमी छात्राओं ने दौड़ लगाकर जान बचाई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. छात्राओं ने पूरी घटना की आपबीती बयां की है, जो दिल दहला देने वाली है. दोनों लड़कियां परीक्षा देकर लौट रही थीं, तभी उनके साथ ये घटना हुई.

Advertisement

छात्राओं ने आपबीती बयां करते हुए कहा कि हम लोग परीक्षा देकर आ रहे थे. उसी दौरान रास्ते में गुंडे हमें दौड़ाने लगे. चार गुंडे हमारे पीछे पड़ गए थे. इस दौरान जब हम भागे और चीखे-चिल्लाए तो वे भाग गए. हम उन लोगों को नहीं पहचानते हैं.

दरअसल, ये घटना शुक्रवार की है. यहां तरकुलवा इलाके के नारायणपुर क्षेत्र में बने एक स्कूल में कक्षा 8 की दो छात्राएं साइकिल से स्कूल पहुंचती हैं. दोनों का उस दिन एग्जाम था. एग्जाम के बाद दोनों लड़कियां करीब 10 बजे वापस घर जाने के लिए निकलीं. ये लड़कियां जिस रास्ते अपने घर आती जाती थीं, उसमें खेत खलिहान भी पड़ते हैं. दोनों जब स्कूल से निकलीं तो लगभग 600 मीटर दूर ही पहुंचीं थीं कि दोनों के साथ ऐसी घटना हुई, जो डरा देने वाली  है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Deoria Girls Molestation: स्कूल से घर लौट रही छात्राओं के साथ सरेआम छेड़छाड़, 4 बदमाशों ने किया पीछा; देखें CCTV तस्वीरें

साइकिल से जा रही दोनों लड़कियों का पीछा चार बाइक सवार कर रहे थे. चारों गुंडे लड़कियों घेर लेते हैं और छेड़खानी करते हैं. छात्राएं साइकिल से गिर जाती हैं. गुंडे उन्हें खींचकर खेत में ले जाने की कोशिश करते हैं. लड़कियां चिल्लाने लगती हैं. इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़ते हैं. लोगों को देखकर बाइक सवार गुंडे भाग जाते हैं. यह पूरी घटना कुछ दूर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

इस घटना पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आरोपी बाइक पर सवार थे, वे मौके से भाग गए. छेड़छाड़ की कोई वीडियो नहीं है. पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. जो भी जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement